Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में दर्दनाक हादसा, अंबाला जा रहे किशोर की ट्रेन से गिरकर मौत

Moradabad: हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन मूंढापांडे क्षेत्र से गुजर रही थी। इसी दौरान सुशील चलती ट्रेन के गेट के पास खड़ा था और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया।

author-image
shivi sharma
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में रविवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। चलती ट्रेन से गिरकर बिहार के किशोर की मौत हो गई। मृतक की पहचान बिहार के सीतागढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के गांव मिझौलिया निवासी सुशील पटेल (15) पुत्र नागेश्वर राम के रूप में हुई है। वह अपने साथियों के साथ अंबाला काम की तलाश में जा रहा था।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

पुलिस के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन मूंढापांडे क्षेत्र से गुजर रही थी। इसी दौरान सुशील चलती ट्रेन के गेट के पास खड़ा था और संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गया। ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के साथी श्रीरामदास ने पुलिस को बताया कि सुशील सफर के दौरान ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा था, तभी वह अचानक नीचे गिर पड़ा।

 सुशील दो बहनों का इकलौता भाई था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। थाना मूंढापांडे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें: अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम

Advertisment

यह भी पढ़ें: एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव

यह भी पढ़ें: सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत

यह भी पढ़ें: कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment
latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment