/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/28/uuuutru6u-2025-08-28-13-00-37.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद आगरा हाईवे पर गुरुवार तड़के हुए दर्दनाक सड़क हादसा हो गया l जिसमे ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि ट्रैक्टर चालक और ट्रक हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा थाना कुंदरकी क्षेत्र के गांव जैतपुर पट्टी संपर्क मार्ग के पास सुबह लगभग चार बजे हुआ।
सड़क पर अंधेरा और वाहनों की तेज रफ्तार हुए हादसे का कारण
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक बजरफुट लेकर गन्नौर जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक चालक आदिल (निवासी सहसवान, बदायूं) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक आदिल दो भाइयों में बड़ा था और करीब दो वर्ष पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। अचानक हुए हादसे की खबर सुनकर परिवार के लोग पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे हटाकर यातायात सुचारू कराया l वहीं हादसे की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर अंधेरा और तेज रफ्तार हादसे की बड़ी वजह बने।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में डूडा कर्मचारी की गोली मारकर हत्या; कार में ड्राइविंग सीट पर मिली लाश
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में नगर निगम के 488 किराएदार व्यापारियों की दुकानों का नहीं सुलझा मामला
यह भी पढ़ें: ऑटो हादसे ने छीनी कारपेंटर की जिंदगी, चालक फरार
यह भी पढ़ें: ससुरालियों पर तेजाब पिलाने का आरोप, विवाहिता की मौत – दहेज हत्या की धारा में बढ़ी कार्रवाई