Advertisment

Moradabad News: ट्रेनों की देरी: यात्रियों को हो रही परेशानी

Moradabad News: मुरादाबाद में ट्रेनों की देरी एक बड़ी समस्या बन गई है। डेढ़ गुना किराये वाली स्पेशल ट्रेनें भी घंटों लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में ट्रेनों की देरी एक बड़ी समस्या बन गई है। डेढ़ गुना किराये वाली स्पेशल ट्रेनें भी घंटों लेट चल रही हैं, जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है। छपरा-अमृतसर एक्सप्रेस 21 घंटे लेट है, जबकि कुंभ एक्सप्रेस 12 घंटे की देरी से मुरादाबाद जंक्शन पहुंची। यात्रियों को टिकट रद्द कराने पर कटौती का सामना करना पड़ रहा है l 

रेल प्रशासन का कहना है कि अधिकांश ट्रेनें दूसरे मंडलों से देरी से चल रही हैं

स्पेशल ट्रेनों के अलावा जननायक एक्सप्रेस और कुंभ एक्सप्रेस भी घंटों देरी से चलीं। हावड़ा से देहरादून के बीच चलने वाली कुंभ एक्सप्रेस मंगलवार को मुरादाबाद जंक्शन पर 12 घंटे की देरी से पहुंची।ट्रेन को यहां दोपहर 12:35 बजे पहुंचना था, जबकि रात 11:55 बजे पहुंची। हरिद्वार, ऋषिकेश जाने वाले लोगों ने टिकट रद्द करा दिए। रेल प्रशासन का कहना है कि अधिकांश ट्रेनें दूसरे मंडलों से देरी से चल रही हैं। 

रेल प्रशासन का कहना है कि अधिकांश ट्रेनें दूसरे मंडलों से देरी से चल रही हैं, लेकिन दैनिक रेल यात्री संगठन के अध्यक्ष सुधीर पाठक का कहना है कि अधिक किराया लेने के बाद रेलवे को स्पेशल ट्रेनें समय से चलानी चाहिए।

Advertisment

यह भी पढ़ें: सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता; मुरादाबाद आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ने किया संचालन

यह भी पढ़ें: संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर पार्क में जागरूकता कार्यक्रम

यह भी पढ़ें:मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ की मदद करेंगे निगम के फील्ड कर्मचारी

Advertisment

यह भी पढ़ें: 4 और 5 जून को होगा सामूहिक विवाह, 567 बेटियों की होगीशादी

Advertisment
Advertisment