/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/shr-2025-09-14-15-36-52.jpg)
घटना स्थल पर लगी भीड़ Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कुन्दरकी थाना क्षेत्र के जलालपुर मार्ग पर मौसमपुर के पास दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, घर से बकरियों का चारा लेने जा रहे दो बाइक सवार युवकों को सामने से आ रही डीसीएम ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के दौरान डीसीएम चालक फोन से बात कर रहा था
तकों मृकी पहचान जलालपुर निवासी मुहम्मद अनस पुत्र रिफाकत, हुसैन पुत्र बन्ने के रूप में हुई है। घटना के बाद डीसीएम चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि डीसीएम में कपड़े भरे हुए थे l डीसीएम चालक फोन से बात कर रहा था l उसी दौरान हादसा हो गया l
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं फरार चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।
हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गए जिसने कड़ी में मसक्कत के बाद मार्ग पर लगे जाम को खुलवाया।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।