Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में बिजली विभाग के दो संविदाकर्मी सस्पेंड: रिश्वत लेने का मामला

Moradabad: उपखंड अधिकारी द्वितीय, मुरादाबाद सुभाष चंद यादव ने बताया कि बैंक कॉलोनी निवासी एक उपभोक्ता से लाइनमैन धर्मेंद्र और उसके सहयोगी फ़िरासत ने 150 रुपये लिए थे, जिसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

संविदाकर्मी Photograph: (मुरादाबाद)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता   मुरादाबाद में बिजली विभाग के दो संविदाकर्मियों को लाइट ठीक करने के एवज में पैसे लेने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। उपखंड अधिकारी द्वितीय, मुरादाबाद सुभाष चंद यादव ने बताया कि बैंक कॉलोनी निवासी एक उपभोक्ता नीरज यादव से लाइनमैन धर्मेंद्र और उसके सहयोगी फ़िरासत ने 150 रुपये लिए थे, 

दोनों संविदाकर्मी लाइनमैन धर्मेंद्र और फ़िरासत को कार्यमुक्त किया 

वहां खड़े किसी व्यक्ति ने रिश्वत लेने का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया l  जिसके बाद दोनों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दोनों संविदाकर्मी लाइनमैन धर्मेंद्र और फ़िरासत को कार्यमुक्त किया जा रहा है।मामले की जांच भी कराई जा रही है। उपखंड अधिकारी ने कहा कि विभाग की छवि खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

क्या था मामला 

दरअसल मझोला थाना क्षेत्र के बैंक कालोनी निवासी  नीरज यादव ने शनिवार की शाम लाइट खराब होने की शिकायत काशीराम बिजली घर में की थी। आरोप है कि लाइनमैन और सहायक ने बिजली ठीक करने के एवज में 150 रुपये वसूले। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था l 

हाल ही में ऐसा ही एक मामला सामने आया था

मुरादाबाद में एंटी करप्शन टीम ने मुगलपुरा बिजली घर पर तैनात संविदा बिजली कर्मी अंकुश शर्मा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। अंकुश शर्मा ने उपभोक्ता से कनेक्शन लगवाने के नाम पर 5500 रुपये की रिश्वत मांगी थी। एंटी करप्शन टीम ने उसे 5500 रुपये लेते हुए पकड़ा, उसका एक साथी मौके से फरार हो गया था।

Advertisment

बिजली विभाग के अधिकारी सख्त कार्रवाई का संकेत दे रहे हैं, जिससे विभाग में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की कोशिश की जा रही है।

ह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

यह भी पढ़ें:बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment