/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/tttttt-2025-10-29-17-01-51.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के आर० आर० के० विद्यालय में बुधवार को दो दिवसीय इंटर हाउस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस प्रतियोगिता में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, प्रतिस्पर्धा की भावना और आपसी सहयोग की भावना को विकसित करना है ।
प्रतियोगिता में विद्यालय के चार हाउस रूबी हाउस, एमेरल्ड हाउस, सफायर हाउस और टोपाज हाउस के बीच मुकाबले हुए।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/29/yrluk-2025-10-29-17-28-46.jpg)
प्रतियोगिता का दूसरा दिन, 30 अक्टूबर 2025, बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले तथा बालिका वर्ग के सेमीफाइनल और फाइनल मैचों के लिए निर्धारित किया गया है। पहले सेमीफाइनल में सफायर हाउस और टोपाज हाउस के बीच रोमांचक मैच खेला गया। सफायर हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट पर 59 रन बनाए। जवाब में टोपाज हाउस की टीम 52 रन पर सिमट गई। मैच को सफायर हाउस ने 7 रन से जीता।
इस मुकाबले के मैन ऑफ द मैच सफायर हाउस के कुश कुमार रहे।
दूसरे सेमीफाइनल में रूबी हाउस और एमेरल्ड हाउस के बीच भिड़ंत हुई। रूबी हाउस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन बनाए, जबकि एमेरल्ड हाउस की टीम 48 रन बनाकर हार गई। यह मैच रूबी हाउस ने 6 रन से जीता और मैन ऑफ द मैच आर्यन सिंह घोषित हुए।
विद्यालय की प्रधानाचार्या वंदना छाबड़ा ने बच्चों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो शरीर और मस्तिष्क दोनों को सशक्त बनाता है। खेलों से नई ऊर्जा और ताजगी का संचार होता है।”
कार्यक्रम का सफल संचालन देवेंद्र राणा और नागेंद्र रावत ने किया, जबकि कमेंट्री रोहित भटनागर और रोहित गुप्ता ने संयुक्त रूप से की।
विद्यालय परिसर में छात्रों और शिक्षकों ने पूरे जोश और उमंग के साथ इस आयोजन का आनंद लिया, जिससे प्रतियोगिता यादगार बन गई।
यह भी पढ़ें : मुंढापांडे में युवक का शव मिलने से मचा कोहराम, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
यह भी पढ़ें: एक दिवसीय युवा उत्सव; मुरादाबाद के एमआईटी में होगा आयोजन
यह भी पढ़ें: महिला से ठगी का खुलासा, चार अंतर्जनपदीय ठग गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: राशन डीलर निश्चित मात्रा में प्रत्येक कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें; जिलाधिकारी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us