/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/03/6oUxB36tWtCxYVRwM8qV.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।दो दिवसीय चालक भर्ती मेला शुरू हो गया है। यह मेला मंगलवार और बुधवार को चलेगा। इसमें बड़ी संख्या में आवेदक भाग लेंगे। इस भर्ती का मकसद योग्य और मेहनती चालकों की भर्ती करना है। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज साथ लाने होंगे। यह मौका उन लोगों के लिए अच्छा है जो नई नौकरी की तलाश में हैं। भर्ती प्रक्रिया आसान और तेज होगी। सभी इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही अपने दस्तावेज लेकर आएं।
300 पदों संविदा के माध्यम से चालकों की भर्ती निकाली गई
रोडवेज निगम की ओर से रोजगार मेला भर्ती के रोडवेज परिक्षेत्र मुरादाबाद के प्रयास निरंतर दो बार से विफल हो रहा है। रोडवेज में चालकों की भारी कमी के चलते रोडवेज ने फिर से मंगलवार से दो दिवसीय भर्ती मेले का आयोजन किया है। क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि रोडवेज में लगभग 450 चालकों की कमी है। लेकिन अभी 300 पदों संविदा के माध्यम से चालकों की भर्ती निकाली गई। इसके लिए दो बार तीन दिन भर्ती के लिए शिविर लगाया गया था। इस क्रम मंगलवार और बुधवार को भी दिवसीय भर्ती मेले का आयोजन किया गया है। इस बार रोडवेज निगम में भर्ती मेले के लिए सभी संबंधित डिपो क्षेत्र में चालक भर्ती का प्रचार-प्रसार होर्डिंग के माध्यम से किया गया है। सुबह नौ बजे से आरएम कार्यालय परिसर में चालक भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़ें:अंधविश्वास में फंसकर गंवाया 10 तोले सोना,महिला तांत्रिक ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर दिया घटना को अंजाम
यह भी पढ़ें:एकतरफा प्यार में प्रेमी ने की युवती की हत्या,मक्का के खेत में पड़ा मिला शव
यह भी पढ़ें:सरिया चोरी का विरोध करने पर महिला के साथ छेड़छाड़, पुलिस से की शिकायत
यह भी पढ़ें:कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, कार सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज