Advertisment

Moradabad: सेंट मीरा अकादमी में दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न, प्रतिभागियों को सम्मानित कर बढ़ाया उत्साह

Moradabad: सेंट मीरा अकादमी में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक कैप्टन अमिताभ प्रकाश रहे।

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: सेंट मीरा अकादमी (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  सेंट मीरा अकादमी में आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक कैप्टन अमिताभ प्रकाश रहे, वहीं शिक्षा निदेशिका सुश्री अक्षरी प्रकाश और वित्त निदेशिका सुश्री पर्णिका प्रकाश ने भी समारोह में शिरकत की।

शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सक्रिय बनाता है

मुख्य अतिथि कैप्टन अमिताभ प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों में आत्मविश्वास पैदा करती हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर देती हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत के खिलाड़ियों ने देश का नाम रोशन किया है और इस तरह की प्रतियोगिताएं नए प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को सामने लाने में मदद करती हैं। अक्षरी प्रकाश और पर्णिका प्रकाश ने कहा कि प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है और खेलकूद उन्हें शारीरिक रूप से स्वस्थ और मानसिक रूप से सक्रिय बनाता है। उन्होंने बताया कि हार और जीत से सीख मिलती है और यह बच्चों में जुझारूपन और हिम्मत बढ़ाती है।

प्रतियोगिता में बालक वर्ग के सेमीफाइनल में ग्रीनमीडोज ने आर.एस.डी अकादमी को हराया, जबकि राजेंद्र अकादमी ने एस.एस. चिल्ड्रेन अकादमी को मात दी। बालिका वर्ग में क्रिप्टन पब्लिक स्कूल ने ग्रीनमीडोज को और के.सी.एम स्कूल ने सेंट मेरी सिविल लाइंस को पराजित किया।

फाइनल मुकाबलों में बालक वर्ग में राजेंद्र अकादमी ने ग्रीनमीडोज को हराकर पहला स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग में के.सी.एम स्कूल ने क्रिप्टन पब्लिक स्कूल को हराकर विजेता बनी। सभी विजेताओं को ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जबकि सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाण पत्र दिया गया।

Advertisment

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या पारूल अग्रवाल ने मुख्य अतिथि और निर्णायक मंडल का धन्यवाद किया और प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया कि हार से निराश न हों, बल्कि सीख लेकर आगे बढ़ें। कार्यक्रम का सफल संचालन उपप्रधानाचार्या श्वेता सेठी और विद्यालय की कार्यक्रम संचालन समिति द्वारा किया गया।

यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l

यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया

Advertisment

यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR

यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।

Advertisment
Advertisment