/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/hhhhh22-2025-08-25-14-49-22.png)
मकान की बीम गिरने से दो मासूम बच्चियां दब गईं Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में निर्माणाधीन मकान की बीम गिर गया जिससे वहां पर खेल रहीं मासूम बच्चियां दब गईं। एक बच्ची की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और दूसरी बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गयीं l
बंदरों की वजह से हुआ था हादसा
पूरा मामला मुरादाबाद के मैनाठेर थाना क्षेत्र के गाँव गुरेर का है,सोमवार की सुबह करीब आठ बजे बच्चियां मकान के पास खेल रही थीं। अचानक बीम गिरने की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। चीखपुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह मलबा हटाकर बच्चियों को बाहर निकाला। संजना (12 साल ) पुत्री रोहदास उर्फ डैनी की मौके पर मौत हो गयी, तथा जबकि पायल (9 साल ) पुत्री मनोहर गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे डींगरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा कि,निर्माणाधीन मकान पर आठ दस बंदरों झुण्ड चढ़कर कूदने लगा l जिससे बीम गिर गया l परिवार वालों ने बताया कि पायल के पिता मनोहर और मां धनवती दोनों ही दिव्यांग हैं। उन्हें सरकारी आवास मिला था, लेकिन धनराशि की कमी के चलते मकान का निर्माण काफी समय से अधूरा पड़ा हुआ था। बच्चियां इसी पास खेल रहीं थीं l
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/25/hhhh-2025-08-25-14-47-21.jpg)
एसएचओ मैनाठेर ने बताया कि हादसे के बाद वह पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गये थे l मृतक बच्ची के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने के लियें मना कर दिया है l और किसी के खिलाफ एफआईआर करने से भी मना कर दिया है l
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया दमखम