/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/mda-2025-09-28-12-27-15.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) बोर्ड ने शहर में दो नई टाउनशिप के लेआउट को स्वीकृति दे दी है। इन टाउनशिप में प्लाट महंगे मिलेंगे। सहयाद्रि टाउनशिप में आवासीय प्लाट 39,600 रुपये प्रति वर्ग मीटर और व्यवसायिक प्लाट इसके दोगुने दाम पर मिलेंगे। गोविंदपुरम टाउनशिप में आवासीय प्लाट 40,500 रुपये प्रति वर्ग मीटर और व्यवसायिक प्लाट इसके दोगुने दाम पर मिलेंगे।
व्यवसायिक और आवासीय भूखंडों की दरें बाजार के अनुरूप तय की गई हैं
एमडीए बोर्ड के अध्यक्ष और मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि सभी योजनाओं में रेरा पंजीकरण अनिवार्य होगा। व्यवसायिक और आवासीय भूखंडों की दरें बाजार के अनुरूप तय की गई हैं। सहयाद्रि टाउनशिप में लगभग 500 आवासीय भूखंड होंगे, जिनका आकार अलग-अलग होगा। योजना में एक जूनियर हाई स्कूल और दो नर्सरी स्कूल होंगे। गोविंदपुरम टाउनशिप दिल्ली रोड पर स्थित है और इसमें भी आवासीय और व्यवसायिक प्लाट होंगे।
एमडीए बोर्ड की 142वीं बैठक में अध्यक्ष और मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में चर्चा हुई। बैठक में जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज सिंह, एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह, सचिव अंजूलता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन
यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन