Advertisment

Moradabad news: 2 घंटे के अंतराल में एक ही जगह पर ट्रेन से कटकर दो लोगों की मौत

Moradabad news: घटना के 1 घंटे बाद भी जीआरपी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। एक ही जगह पर लगातार दो घटनाएं होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पटरियों पर लोगों की भीड़ देखकर अलीगढ़ से आ रही पैसेंजर ट्रेन को रुकना पड़ा।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में  बिलारी क्षेत्र के ग्राम खंडवा निवासी रामेश्वर की पत्नी नारायण देवी की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतका नारायण देवी के पति रामेश्वर ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार की सुबह लगभग 6:00 बजे पत्नी नारायण देवी अपने खेत पर धान की फसल देखने गई थी परिवार के सब लोग घर में सो रहे थे ट्रेन की चपेट पर आकर उसकी मौत हो गई।

जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो पत्नी को देखने परिवार के सभी लोग खेतों की ओर निकल पड़े

काफी देर होने के बाद जब पत्नी वापस नहीं लौटी तो पत्नी को देखने परिवार के सभी लोग खेतों की ओर निकल पड़े। परिवार जब तक कुछ समझ पाते तब तक पत्नी की ट्रेन से कटकर मौत हो चुकी थी। सूचना मिलते ही ग्रामीण भी घटनास्थल पर दौड़ पड़े। जीआरपी पुलिस एवं स्थानीय थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिवार का रो रो कर बुरा हाल हो गया।।  

दो घंटे बाद हुआ दूसरा हादसा 

मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 2 घंटे बाद  ही फिर एक अज्ञात युवक ने ट्रेन के आगे कूद कर लीला समाप्त कर ली। मृतक युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घटना के 1 घंटे बाद भी जीआरपी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। एक ही जगह पर लगातार दो घटनाएं होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पटरियों पर लोगों की भीड़ देखकर अलीगढ़ से आ रही पैसेंजर ट्रेन को रुकना पड़ा।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

Advertisment

यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा

Advertisment
Advertisment