/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/b-2025-10-04-16-42-36.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में दो लकड़ी व्यापारियों के साथ यूकेलिप्टस की लकड़ी सप्लाई करने का झांसा देकर ठगी की गई है। गांव राईभूड़ निवासी फिरोज और राजकुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वे यूकेलिप्टस की लकड़ी खरीदने का काम करते हैं।
लकड़ी की सप्लाई नहीं की और पैसे भी वापस नहीं किए
22 फरवरी 2025 को गांव दारापुर निवासी एक ठेकेदार ने उन्हें सस्ते में यूकेलिप्टस की लकड़ी बेचने का प्रस्ताव दिया। दोनों ने उससे सौदा कर साढ़े चार लाख रुपये लकड़ी सप्लाई करने के लिए दे दिए। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी उसने लकड़ी की सप्लाई नहीं की और पैसे भी वापस नहीं किए।
पीड़ित व्यापारियों ने पुलिस से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और अपने पैसे वापस दिलाने की मांग की है। उनका आरोप है कि जब वे 30 सितंबर को आरोपी के घर पर अपने पैसे लेने के लिए पहुंचे तो उसने उनके साथ गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी।
फिरोज और राजकुमार ने पुलिस से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और उन्हें उनके पैसे वापस दिलाए जाएं। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी
यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ
यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत