/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/drty-2025-10-06-11-15-08.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ। मुरादाबाद-हरिद्वार मार्ग पर छजलैट के गांव भीकनपुर के पास तेज रफ्तार रोडवेज बस ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसा होने के बाद बस चालक बस को लेकर भाग गया
घायलों की पहचान धर्मेंद्र शर्मा (33) और नेपाल सिंह (32) के रूप में हुई है, जो छजलैट थाना क्षेत्र के गांव चक के निवासी हैं। जब यह हादसा हुआ तब दोनों युवक छजलैट से बाइक द्वारा वापस अपने घर जा रहे थे l बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर लगने के बाद वह बाइक और उस पर सवार दोनों युवकों को काफी दूर तक घसीटकर ले गई। इसके बाद चालक बस को लेकर मुरादाबाद की ओर भाग गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है
घटनास्थल पर एकत्र राहगीरों ने घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से कांठ के सीएचसी भेजा, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। हादसे की सूचना मिलने पर घायलों के परिजन व ग्रामीण भी अस्पताल पहुंच गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली