/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/05/accident-2025-10-05-08-27-25.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में अज्ञात वाहन ने युवक को रौंद डाला। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिन तक युवक जिंदगी की जंग लड़ता रहा। आखिरकार तीन दिन तक चले उपचार के बाद युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान राहुल सैनी नाम के रूप में हुई है।
पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
मृतक कटघर थाना क्षेत्र के बलदेवपुरी पीतल नगरी का रहने वाला बताया गया है। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर फरार वाहन चालक की शिनाख्त में जुट गई है।
थाना कटघर इलाके के बलदेवपुरी पीतल नगरी निवासी राहुल (30 साल) पुत्र उदय सिंह पिछले छह सालों से दिल्ली रोड स्थित एक फर्म में काम करते थे और बीते सोमवार को देर शाम फर्म से काम करके बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे। जैसे ही वह लोकोशेड पुल पर पहुंचे, एक अज्ञात वाहन ने सामने से उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। तुरंत पुलिस भी मौके पर पहुंची और हादसे में घायल हुए युवक के मोबाइल फोन से कॉल कर परिजनों को हादसे की जानकारी दी गई।
सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। तीन दिन तक निजी अस्पताल में उपचार कराने के बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले आए, जहां शनिवार को उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। युवक की मौत से उसके परिवार में कोहराम मच गया है।
मंझोला थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार के मुताबिक, पुलिस ने मामले की जानकारी कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। अज्ञात वाहन की पहचान और उसके चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद सीजेएम कोर्ट में अधिवक्ता के साथ मारपीट: जमानत कराने आए आरोपियों ने अधिवक्ता पर हमला किया
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता पर जुल्म: पति ने तीन तलाक दिया, तीन तीन दिन तक भूखा रखा
यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील कांठ में आयोजित हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में डॉक्टरों की लापरवाही से जच्चा की मौत मासूम ने जन्म लेते ही खो दी मां अस्पताल में हंगामा