/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/26/tiren-2025-11-26-12-16-08.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने यात्रियों की सुविधा के लिए सहारनपुर-बनारस-सहारनपुर के बीच अनारक्षित स्पेशल ट्रेन संख्या 04552/04551 चलाने का निर्णय लिया है।
टाइमिंग और रूट
सहारनुपर से बनारस के लिए यह ट्रेन मंगलवार को चली जबकि वाराणसी से 28 नवंबर चलेगी। बनारस से सहारनपुर के लिए ट्रेन संख्या 04551 पूरी तरह अनारक्षित होगी और सामान्य कोचों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए राहत प्रदान करेगी। सहारनपुर से चलने वाली ट्रेन संख्या 04552 दोपहर 14:00 बजे सहारनपुर से चलने के बाद मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, आलमनगर, रायबरेली, मां बेहलादेवी धाम प्रतापगढ़, जंघई होते हुए अगले दिन 07:00 बजे बनारस पहुंचेगी। वहीं वापसी फेरा में बनारस से चलने वाली ट्रेन संख्या 04551 दोपहर 14:00 बजे बनारस से रवाना होकर इन्हीं स्टेशनों पर ठहरेगी।
ये गाड़ी रात एक बजे बरेली और रात में तीन बजे मुरादाबाद आएगी और सुबह सात बजे सहारनपुर पहुंचेगी। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए यह अनारक्षित ट्रेन चलाई गई।
यह भी पढ़ें: सोनकपुर स्टेडियम में आयोजित हुई प्रतियोगिता; मुरादाबाद आर्म रेसलिंग एसोसिएशन ने किया संचालन
यह भी पढ़ें: संविधान दिवस के अवसर पर अम्बेडकर पार्क में जागरूकता कार्यक्रम
यह भी पढ़ें: मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ की मदद करेंगे निगम के फील्ड कर्मचारी
यह भी पढ़ें: 4 और 5 जून को होगा सामूहिक विवाह, 567 बेटियों की होगी शादी
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)