Advertisment

BJP प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा, देश हित में है एक देश-एक चुनाव

मुरादाबाद पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि एक देश और एक चुनाव, देश हित में है। इससे विकास कार्यों में बाधा नहीं पहुंचेगी। बार-बार आचार संहिता नहीं लगेगी। चुनाव का खर्च भी नहीं बढ़ेगा।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

भूपेंद्र चौधरी Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

Advertisment

मुरादाबाद पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि एक देश और एक चुनाव देश हित में है। इससे विकास कार्यों में बाधा नहीं पहुंचेगी। बार-बार आचार संहिता नहीं लगेगी। चुनाव का खर्च भी नहीं बढ़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश को झूठ बोलने में महारत हासिल है। सपा शासनकाल में प्रदेश के थाने एक विशेष जाति के हवाले थे और दलितों को न्याय के लिए भटकना पड़ता था। उस समय सपाई गुंडे थाने चलाते थे, जिससे आम जनता, खासकर दलितों को न्याय नहीं मिलता था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने बयान के साथ आगरा पुलिस कमिश्नरेट के आंकड़ों का भी का हवाला दिया। कहा कि आगरा में 39 प्रतिशत ओबीसी और 18 प्रतिशत एससी वर्ग के पुलिसकर्मियों की तैनाती है, जबकि ओबीसी के लिए निर्धारित मानक केवल 27 प्रतिशत है। 

बेवजह अफवाह नहीं फैलाना चाहिये

उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग अफवाह फैलाकर जनता का ध्यान भटकाते हैं। चौधरी ने कहा कि मैनपुरी में भी 31 प्रतिशत ओबीसी और 19 प्रतिशत एससी वर्ग के लोगों को तैनाती दी गई है। चित्रकूट में भी 12 में से पिछड़ा वर्ग के तीन, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के दो और अन्य वर्ग के सात प्रभारी निरीक्षक और थानाध्यक्ष नियुक्त हैं। आंकड़ों से साफ है कि ओबीसी और एससी-एसटी की भागीदारी मानक के अनुरूप है और कई जगह उससे भी अधिक है। चौधरी ने कहा कि एक दल विशेष केवल जातिगत राजनीति करता है और हम सबका साथ व सबका विकास की बात करते हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

Advertisment
Advertisment