Advertisment

यूपी की मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा, बालिकाओं को शिक्षित बनाओ, होगा देश का विकास

रविवार को पंचायत भवन सभागार में निर्धन एवं जरुरतमंद बालिकाओं के लिए फीस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने जरूरतमंद बालिकाओं को फीस के चेक वितरित किए।

author-image
Anupam Singh
fg

यूपी की मंत्री बेबी रानी मौर्य के साथ लाभार्थी।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। रविवार को पंचायत भवन सभागार में निर्धन एवं जरुरतमंद बालिकाओं के लिए फीस वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री बेबी रानी मौर्य ने जरूरतमंद बालिकाओं को फीस के चेक वितरित किए। इस मौके पर लगभग 200 बालिकाओं को शैक्षणिक फीस प्रदान की गई, जिससें वह आगे की पढ़ाई निर्बाध रुप से जारी रख सकें।

मंच से बोलते हुए मंत्री बेबी रानी मौर्य ने कहा कि पहले समाज में बेटियों को पढ़ने नहीं दिया जाता था। जबकि आज के दौर में बेटियां पूरे भारत में अपनी सेवाएं दे रही हैं। बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए जो पहल की है,वह सराहनीय है इससे गरीबी समाज की आर्थिक रुप से कमजोर बालिकाएं शिक्षा की मुख्यधारा से जुड़ेगी और उनका भविष्य उज्जवल होगा।

ट्रस्ट की अध्यक्ष ने कहा, प्रयास है कोई पढ़ाई से वंचित ना रहे

ट्रस्ट की अध्यक्ष ने कहा, यह प्रयास है कि कोई भी बालिका केवल आर्थिक अभाव के कारण शिक्षा से वंचित न रह जाए। हमारा विश्वास है कि एक शिक्षित बालिका न केवल अपना बल्कि पूरे समाज का भविष्य संवारती हैं। नन्हीं सी चिड़िया ट्रस्ट भविष्य में भी इस प्रकार के सामजिक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के वंचित वर्गों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर नगर विधायक रितेश कुमार गुप्ता, भाजपा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री हरिओम शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष, डा० शैफाली चौहान, भाजपा के मुरादाबाद महानगर अध्यक्ष  गिरीश भंडूला , प्रसिद्ध समाजसेविका शिखा गुप्ता , डा० सचदेवा,राजेश रस्तौगी, सीए दीपक बाबू , योग शिक्षिका रीतू नारंग, गीतांजली पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Pehalgam Terror Attack : मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के 95 बच्चों के भी बच्चे, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सब बना

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

यह भी पढ़ें:Moradabad: बर्बाद कर देगा स्मार्ट मीटर

muradabad moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news
Advertisment
Advertisment