/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/06/fg-2025-10-06-11-40-22.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के राजकीय हाई स्कूल और इंटर कॉलेजों में शिक्षकों की पदोन्नति 20 साल से नहीं हुई है, जिससे करीब 100 शिक्षक प्रभावित हुए हैं। इन शिक्षकों की वरिष्ठता का निर्धारण भी अभी तक नहीं हुआ है। जिले के 51 राजकीय हाईस्कूल व इंटर कॉलेज में शिक्षकों की भारी कमी है, करीब 350 शिक्षक के पद खाली हैं।
पदोन्नति पांच से सात साल में होनी चाहिए, लेकिन 20 साल से नहीं हुई है।
मुरादाबाद जिले के अधिकतर कॉलेज शिक्षकों की कमी से जूझ रहे हैं। आठ कॉलेज में प्रधानाचार्य नहीं हैं। राजकीय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि एलटी ग्रेड के शिक्षकों की पदोन्नति नहीं होने से समस्या और बढ़ गई है। पदोन्नति पांच से सात साल में होनी चाहिए, लेकिन 20 साल से नहीं हुई है।
अब देखना यह है कि शासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है l
शिक्षकों ने पदोन्नति को लेकर कई बार शासन से मांग की है। पदाधिकारियों का कहना है कि समय से पदोन्नति हुई होती तो कॉलेजों में प्रधानाचार्य के पद खाली नहीं रहते। कई राजकीय स्कूल ऐसे भी हैं जहां पर शिक्षकों को अटैचमेंट किया गया है। अब देखना यह है कि शासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बजरंग दल कार्यकर्ता शोभित ठाकुर हत्याकांड में 4 आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, थाना कटघर पुलिस की कार्रवाई
यह भी पढ़ें: स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: अब्दुल सलाम हेल्थ केयर की ओटी सील
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर तैयार हो रही रणनीति: 25 नवंबर को दिल्ली में महारैली