Advertisment

Moradabad News: नगर विकास विभाग ने मुरादाबाद के उप नगर आयुक्त को निलंबित किया

Moradabad News: मुरादाबाद नगर निगम के उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। उन पर अलीगढ़ में तैनाती के दौरान सरकारी भूमि के अवैध एक्सचेंज मामले में गंभीर अनियमितताओं का आरोप है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद नगर निगम के उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। उन पर अलीगढ़ में तैनाती के दौरान सरकारी भूमि के अवैध एक्सचेंज मामले में गंभीर अनियमितताओं का आरोप है। प्रमुख सचिव पी. गुरुप्रसाद की ओर से जारी आदेश के अनुसार, राजकिशोर प्रसाद ने बिना विभागीय रिपोर्ट प्राप्त किए और बिना भूमि की स्थिति एवं स्वामित्व की पुष्टि किए अदालत में गाटा-342 व 345 के एक्सचेंज पर अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) दे दिया था, जिससे सरकारी भूमि को नुकसान पहुंचा है ।

निलंबन अवधि में राजकिशोर प्रसाद को लखनऊ स्थित नगर निकाय निदेशालय से संबद्ध किया गया है

उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने कोल तहसील के ग्राम धौर्रा माफी का गाटा संख्या-345 राजस्व अभिलेखों में ऊसर भूमि के रूप में दर्ज है और नगर निगम की निहित संपत्ति है, को अवैध रूप से एक्सचेंज कर दिया था। इस मामले में अपर आयुक्त (प्रशासन) अलीगढ़ को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। निलंबन अवधि में राजकिशोर प्रसाद को लखनऊ स्थित नगर निकाय निदेशालय से संबद्ध किया गया है ।

यह कार्रवाई नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल की रिपोर्ट के आधार पर की गई है, जिन्होंने उप नगर आयुक्त राजकिशोर प्रसाद को अनुशासनहीनता और सरकारी सेवक आचरण नियमावली के उल्लंघन के मामले में सभी दायित्वों से मुक्त कर दिया था l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: जैन समुदाय ने मनाया गुरुदेव विजय समुद्र सुरी जैन जी का 135वां जन्मदिन

यह भी पढ़ें: धार्मिक स्थल पर अतिक्रमण के खिलाफ ज्ञापन

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन के बाद भी एक्शन जारी: मुरादाबाद में FSDA का 'ऑपरेशन शुद्ध' रंग लाया, लाखों की मिलावट नष्ट

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारियों के साथ की बैठक, धान खरीद में तेजी लाने के निर्देश

Advertisment
Advertisment
Advertisment