Advertisment

Moradabad: बिलारी तहसील में लेखपाल का रिश्वत माँगने का वीडियो वायरल; एसडीएम ने किया सस्पेंड

Moradabad: जाँच के बाद, एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह घटना भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई को दर्शाती है।

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

आरोपी लेखपाल Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद जिले की बिलारी तहसील में तैनात लेखपाल संजीव सैनी को रिश्वत माँगने का वीडियो वायरल होने के बाद एसडीएम विनय कुमार सिंह ने निलंबित कर दिया है। वीडियो में लेखपाल खुलेआम रिश्वत माँगते हुए दिख रहे थे। 

वीडियो में संजीव सैनी को कथित तौर पर रिश्वत की माँग करते हुए देखा गया था

सोशल मीडिया पर लेखपाल संजीव सैनी का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में संजीव सैनी को कथित तौर पर रिश्वत की माँग करते हुए देखा गया था। बताया जा रहा है कि किसी ग्रामीण से डाक्यूमेंट पर साइन करने के बदले में लेखपाल ने रिश्वत मांगी थी l  वीडियो वायरल होने और लोगों के विरोध के बाद, एसडीएम विनय कुमार सिंह ने इस मामले का संज्ञान लिया। जाँच के बाद, एसडीएम ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह घटना भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रशासन की सख्त कार्रवाई को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में नॉर्मल डिलीवरी के नाम पर हो रहा है जान से खिलवाड़

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस की मलखंब प्रतियोगिता: बिजनौर और रामपुर के खिलाड़ियों का दबदबा

यह भी पढ़ें: गोरखपुर-गोंडा रेलखंड पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य: 22 से 26 सितंबर तक कई ट्रेनें प्रभावित

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में दबंग महिला ने ससुराल के बाहर की ताबड़तोड़ फायरिंग

Advertisment
Advertisment
Advertisment