Advertisment

Moradabad: संविदा विद्युत कर्मियों का वसूली करते हुए वीडियो वायरल

Moradabad: उपभोक्ता नीरज यादव के मुताबिक, लाइनमैन और उसके सहायक ने जबरन पैसे लिए। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। संविदा कर्मचारी अक्सर इस तरह की वसूली करते हैं

author-image
Abdul Wajid
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें काशीराम बिजली घर के संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र और उसके सहायक फिरासत पर बिजली ठीक करने के बदले 150 रुपये वसूलने का आरोप है।

आरोप है कि बिजली ठीक करने पर मांगे 150 रुपये

बैंक कॉलोनी निवासी नीरज यादव ने शनिवार शाम को लाइट खराब होने की शिकायत की थी l शिकायत के बाद काशीराम बिजली घर के संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र और उसका सहायक फिरासत यादव के घर पहुंचे। आरोप है कि लाइट ठीक करने के बाद इन कर्मचारियों ने उपभोक्ता से 150 रुपये की अवैध वसूली की।

वायरल वीडियो के बाद कार्यप्रणाली पर उठे सवाल

इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने से बिजली विभाग के कामकाज और संविदा कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि संविदा कर्मचारी अक्सर इस तरह की वसूली करते हैं। उपभोक्ता नीरज यादव के मुताबिक, लाइनमैन और उसके सहायक ने जबरन पैसे लिए। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

Advertisment

यह भी पढ़ें: मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

यह भी पढ़ें: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment