/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/15/ty-2025-09-15-08-02-14.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र की बैंक कॉलोनी में एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें काशीराम बिजली घर के संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र और उसके सहायक फिरासत पर बिजली ठीक करने के बदले 150 रुपये वसूलने का आरोप है।
आरोप है कि बिजली ठीक करने पर मांगे 150 रुपये
बैंक कॉलोनी निवासी नीरज यादव ने शनिवार शाम को लाइट खराब होने की शिकायत की थी l शिकायत के बाद काशीराम बिजली घर के संविदा लाइनमैन धर्मेंद्र और उसका सहायक फिरासत यादव के घर पहुंचे। आरोप है कि लाइट ठीक करने के बाद इन कर्मचारियों ने उपभोक्ता से 150 रुपये की अवैध वसूली की।
वायरल वीडियो के बाद कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया गया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है । वीडियो वायरल होने से बिजली विभाग के कामकाज और संविदा कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं।स्थानीय लोगों का कहना है कि संविदा कर्मचारी अक्सर इस तरह की वसूली करते हैं। उपभोक्ता नीरज यादव के मुताबिक, लाइनमैन और उसके सहायक ने जबरन पैसे लिए। लोगों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री
यह भी पढ़ें: मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं
यह भी पढ़ें: बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन