/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/04/fgrg-2025-10-04-17-18-16.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के बिलारी तहसील के मनकूला गांव में स्योंडारा रोड स्थित एक औद्योगिक इकाई के संचालन के खिलाफ ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि औद्योगिक इकाई के संचालन से वायु प्रदूषण हो रहा है और किसानों की फसलों का उत्पादन प्रभावित हो रहा है।
औद्योगिक इकाई के संचालन से किसानों की हरे चारे की फसलों पर धुएं की काली परत जमने से पशु हरा चारा भी ठीक से नहीं खा पा रहे हैं
औद्योगिक इकाई के चार सौ मीटर के दायरे में दो प्राइमरी स्कूल संचालित हैं, फिर भी नियमविरूद्ध तरीके से इकाई संचालन की अनुमति ले ली गई ।औद्योगिक इकाई के संचालन से किसानों की हरे चारे की फसलों पर धुएं की काली परत जमने से पशु हरा चारा भी ठीक से नहीं खा पा रहे हैं।
एसडीएम विनय कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से जो शिकायती पत्र मिला है, उसकी मौके पर जाकर जांच करने के लिए दो अधिकारियों की टीम बना दी गई है। टीम में तहसीलदार और क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी को शामिल किया गया है। टीम जल्दी ही मौके पर जाकर जांच कर रिपोर्ट देगी।
औद्योगिक इकाई के संचालकों का कहना है कि सभी संबंधित विभागों से एनओसी लेने के बाद नियमानुसार इकाई का संचालन शुरू किया गया है। इकाई में गैस वैलून लगे हुए हैं ताकि किसी प्रकार कोई दूषित हवा बाहर न निकले। इकाई में ईटीपी प्लांट लगा हुआ है ताकि इकाई से किसी तरह का भी काला पानी निकलकर बाहर न जाए। निर्धारित मानक के अनुसार इकाई की चिमनी 110 फीट ऊंची बनी हुई है ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: नि:शुल्क दलहन और तिलहन बीज मिनीकिट के लिए ई-लॉटरी से चयनित कृषकों की सूची जारी
यह भी पढ़ें: जुम्मे की नमाज में ड्रोन कैमरे से निगरानी: चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, नमाज बाद कौम की तरक्की; आपसी भाईचारे के लिए की गई दुआ
यह भी पढ़ें: बाथरूम में रखी पानी से भरी बाल्टी में दो वर्षीय मासूम की डूब कर हुई मौत