Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में वायरल बुखार का कहर: 40 दिनों में 6 करोड़ रुपये की दवाएं बिकीं

Moradabad: सरकारी और निजी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 40 दिनों में शहर के मेडिकल स्टोर्स से लगभग 6 करोड़ रुपये की आईवी फ्लूड और एंटीबायोटिक दवाएं बिक चुकी हैं।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  मुरादाबाद जिले में वायरल बुखार और इंफेक्शन का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है, जिसके चलते लोगों को अस्पतालों में ड्रिप चढ़ानी पड़ रही है। सरकारी और निजी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 40 दिनों में शहर के मेडिकल स्टोर्स से लगभग 6 करोड़ रुपये की आईवी फ्लूड और एंटीबायोटिक दवाएं बिक चुकी हैं।

हॉस्पिटल्स में मरीजों की भीड़

सरकारी से लेकर निजी अस्पतालों तक मरीजों की लंबी कतारें हैं। जिला अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को 2212 मरीज पहुंचे, जिनमें से 400 से अधिक बुखार से पीड़ित थे। यह आंकड़ा हर दिन बढ़ रहा है।

बड़े मेडिकल स्टोर्स पर 30 से 50 हजार रुपये तक दवा की दैनिक बिक्री

एजीथ्रोमाइसिन और एमॉक्सीक्लेब सबसे ज्यादा बिकने वाली एंटीबायोटिक्स हैं। इसके बाद सिफिक्जीम और महासेफ का नंबर आता है। आईवी फ्लूड की कीमत 30 से 100 रुपये तक और एंटीबायोटिक टैबलेट की कीमत 10 से 250 रुपये तक है। छोटे मेडिकल स्टोर्स पर हर दिन 3 से 5 हजार रुपये की बिक्री। बड़े मेडिकल स्टोर्स पर 30 से 50 हजार रुपये तक की दैनिक बिक्री। हर दिन 100 आईवी फ्लूड की खपत। एंटीबायोटिक टैबलेट की खपत 400 से अधिक।

बुखार इस बार बदले स्वरूप में है, वायरल लंबा चल रहा है और बुखार के कारण लोगों में टीएलसी बढ़ रहे हैं, जिसके चलते दवाओं का इस्तेमाल भी ज्यादा हो रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: भगवान के मधुर चरित्र जीव को श्रवण करना चाहिए। यही जीवन का लक्ष्य है; कथा व्यास आचार्य प्रवीण शास्त्री

यह भी पढ़ें:मैनाठेर पुलिस ने दो किलो 710 ग्राम चरस के साथ दो संदिग्धों को किया गिफ्तार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में शिवसेना का जोरदार प्रदर्शन: पाकिस्तान और BCCI के पुतले फूंके, कहा- 'खून और क्रिकेट एक साथ नहीं

Advertisment

यह भी पढ़ें:बिलारी फैला बुखार का प्रकोप; सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगी मरीजों की लम्बी लाइन

Advertisment
Advertisment