Advertisment

Moradabad: स्वयं सेविकाओं ने सीखे बचाव के उपाय

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में नागरिक सुरक्षा और बचाव के उपाय को नागरिक सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या और नागरिक सुरक्षा के एडीसी सतीश कुमार ने दीप जला कर शुरुआत की।

author-image
Anupam Singh
ुूापूपूाप

नागरिक सुरक्षा के एडीसी सतीश कुमार को सम्मानित करती गोकुलदास की प्राचार्य।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

गोकुलदास हिंदू गर्ल्स कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना में सात दिन के शिविर के छठे दिन में नागरिक सुरक्षा और बचाव के उपाय को नागरिक सुरक्षा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.चारू मेहरोत्रा और नागरिक सुरक्षा के एडीसी सतीश कुमार ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

यह भी पढ़ें:Moradabad: संगठन की अध्यक्ष रीता पाल बोलीं सम्मेलन का उदेश्य सामाज को एकजुट करना

जागरूकता अभियान

नागरिक सुरक्षा का मुख्य उद्देश्य किसी भी आपदा या संकट के समय लोगों की जान और संपत्ति की रक्षा करना है। उन्होंने आपदा प्रबंधन, राहत कार्यों के बारे में विस्तार से बताया और उपस्थित लोगों से सतर्क रहने की अपील की।स्वयंसेविकाओं ने 10-10 के समूहों में बस्ती का दौरा किया और नागरिक सुरक्षा के महत्व पर जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान किसी भी आपदा या संकट के समय लोगों की जान और संपत्ति की रक्षा करना है। नागरिक सुरक्षा के एडीसी सतीश कुमार और उनकी टीम ने स्वयंसेविकाओं को नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से जुड़े कई प्रशिक्षण दिए।उन्होंने आग,भूकंप,बाढ़ जैसी आपदाओं से बचाव के सही  उपाय और तौर तरीके बताए 

यह भी पढ़ें: Moradabad: टूटी सड़कें, चोक नालियां बयां कर रहीं वार्ड-60 की बदहाली

बिना आग जलाए बनाया खाना

Advertisment

शिविर के तीसरे  सत्र में बस्ती की महिलाओं और स्वयंसेविकाओं ने पाक कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान बिना आग के खाना पकाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। जिसमें स्वयंसेविकाओं ने विभिन्न स्वादिष्ट व्यंजन तैयार किए। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

यह भी पढ़ें:  Moradabad: अतीत का गवाह बना डीआरएम दफ्तर के बाहर रखा गया भाप इंजन है उपेक्षा का शिकार

इस कार्यक्रम में यह अतिथि मौजूद रहे

आयोजन का नेतृत्व डॉ.रेनू शर्मा ने किया। शिविर में खुशी,वंशिका,वासिया,नीहा,गौसिया सहित कई स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान नागरिक सुरक्षा और आपदा प्रबंधन से बचाव कि भी जानकारी देकर बचने के गुण सिखाए, जिससे छात्राओं को व्यावहारिक जानकारी मिली।

Advertisment

यह भी पढ़ें: पशुपालन विभाग: करोड़ों खर्च के बाद भी पॉलीक्लीनिक को नहीं मिला डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ

Advertisment
Advertisment