Advertisment

moradabad: रेलवे ट्रैक पर पानी-पानी, राज्यरानी एक्सप्रेस छह घंटे लेट

moradabad: राज्यरानी एक्सप्रेस को बारिश के चलते निर्धारित समय से छह घंटे देर से मुरादाबाद पहुंचना पड़ा। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

author-image
YBN Editor MBD
वाईवीएन

रेलवे ट्रैक पर जलभराव Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद रेल मंडल समेत कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  झमाझम बारिश ने एक बार फिर रेलवे प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। मुरादाबाद रेल मंडल समेत कई स्थानों पर रेलवे ट्रैक पर जलभराव हो गया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई। लखनऊ से मेरठ जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस को बारिश के चलते निर्धारित समय से छह घंटे देर से मुरादाबाद पहुंचना पड़ा। ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण ट्रेन को बीच रास्ते कई बार रोकना पड़ा

ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण ट्रेन को बीच रास्ते कई बार रोकना पड़ा। वहीं अन्य ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी रही, जिससे पूरे रेल मंडल में संचालन प्रभावित रहा। यात्रियों ने शिकायत की कि न तो कोई सही सूचना दी गई और न ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई, जिससे वे घंटों ट्रेन में फंसे रहे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तेज बारिश के चलते जलनिकासी प्रभावित हुई है 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, तेज बारिश के चलते जलनिकासी प्रभावित हुई है। कुछ स्थानों पर रेलवे ट्रैक के पास के नालों का पानी भी ट्रैक पर आ गया, जिससे सुरक्षा के लिहाज से ट्रेनों को रोका गया। तकनीकी टीमों को जलभराव वाले स्थानों पर लगाया गया है और स्थिति सामान्य होते ही ट्रेन संचालन को पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है।

यह भी पढ़ें: रहमत नगर में खुदाई बना जानलेवा जाल, स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिरा

Advertisment

यह भी पढ़ें:छेड़खानी के आरोपी आदिल को एनकाउंटर में लगी गोली, बोला- माफ कर दो, दोबारा गलती नहीं करूंगा

यह भी पढ़ें:शिलान्यास को हुए दो साल, 12 में से सिर्फ एक स्टेशन ही बना "अमृत भारत"

यह भी पढ़ें:हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त लाइनमैन की मौत, क्रेन का हुक टूटने से लटका था 25 फीट ऊंचाई पर

Advertisment

Advertisment
Advertisment