/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/14/thana-kaanth-2025-09-14-13-32-39.png)
थाना कांठ Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता कांठ में टिन शेड डालते समय सीमेंट की चादर टूटने से ठेकेदार नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
भूमि पर शेड डालने का कार्य चल रहा, चानक से सीमेंट की चादर टूटने से ठेकेदार घायल
मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र चेतरामपुर मार्ग स्थित जहीर आलम का ईंट भट्ठा है। उसके पास ही उनकी भूमि पर टिन शेड डालने का कार्य चल रहा है। शनिवार को मजदूर सीमेंट की चादर का टिन शेड डालने का कार्य कर रहे थे। ऊपर उनका ठेकेदार इकबाल (28) पुत्र पप्पी निवासी बड़ा बाजार थाना अमरोहा, अचानक सीमेंट की चादर टूट गई, जिससे इकबाल करीब 50 फिट नीचे जमीन पर आ गिरा। जिससे वह घायल हो गया। साथी मजदूर उसे इलाज के लिए सीएचसी लेकर आए, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद इकबाल को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें:गौतम बुद्ध पार्क में निर्माण रोकने पर मायावती ने राज्य सरकार को धन्यवाद दिया
यह भी पढ़ें:द बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव के दौरान हुई मारपीट में 5 वकीलों पर FIR
यह भी पढ़ें:मार्कशीट का फर्जीबाड़ा; दो नामजद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज।
यह भी पढ़ें:बिलारी में कक्षा सात का छात्र लापता; छह दिन पहले स्कूल जाने के लिए घर से निकला था l