/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/04/fghdh-2025-12-04-14-20-58.png)
सर्वेश सिंह (मृतक BLO) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में चार दिन पहले एसआईआर के काम के दबाव में अपनी जान देने वाले बीएलओ सर्वेश सिंह के परिवार ने न्याय और आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है। बुधवार को मृतक की पत्नी बबली जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं और डीएम को एक प्रार्थनापत्र सौंपा, जिसमें उन्होंने मृतक आश्रित कोटे के तहत सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
बबली ने पति की आत्महत्या का कारण काम का अत्यधिक दबाव बताया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/12/04/ryrth-2025-12-04-14-23-01.png)
भोजपुर के गांव बहेड़ी ब्रह्मनान निवासी सर्वेश सिंह कंपोजिट विद्यालय जाहिदपुर में कार्यरत थे। उनकी पत्नी बबली ने पति की आत्महत्या का कारण काम का अत्यधिक दबाव बताया। एमए और बीएड की शैक्षिक योग्यता रखने वाली बबली ने अपनी चार बेटियों और खराब आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए जल्द से जल्द नौकरी की मांग की।
जिलाधिकारी ने स्वीकार किया प्रार्थनापत्र
जिलाधिकारी ने बबली का प्रार्थनापत्र स्वीकार कर लिया है और आश्वासन दिया है कि प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा और हर संभव मदद दिलाई जाएगी। हालांकि, अखिल भारतीय आंबेडकर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष महावीर प्रसाद मौर्य, जो बबली के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे थे, ने प्रशासन के रवैये पर संदेह जताया है। प्रशासन बार-बार तृतीय श्रेणी के पद रिक्त न होने और चतुर्थ श्रेणी की नौकरी देने की बात कर रहा है।
आर्थिक सहायता नहीं मिली तो संगठन जन आंदोलन शुरू करेगा
आंबेडकर संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि मृतक की पत्नी को जल्द तृतीय श्रेणी की नौकरी और मुख्यमंत्री राहत कोष से एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता नहीं मिली, तो संगठन जन आंदोलन शुरू करेगा। इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़ें: घर के बाहर आधी रात फायरिंग, CCTV में कैद हुई घटना
यह भी पढ़ें: मायानगर सहकारी आवास समिति में अरबों का घोटाला: जांच में उजागर हुआ फर्जीवाड़ा
यह भी पढ़ें: देवर से अवैध संबंधों में बाधा बनने पर कराई पति की हत्या ; पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: विश्व दिव्यांग दिवस पर दिव्यांगजनों को उपकरणों का वितरण
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)