/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/ggu-2025-09-21-09-12-38.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला अधिवक्ता राबिया हारून से तीन लोगों ने फ्लैट दिलाने के नाम पर 12.50 लाख रुपये ठग लिए। आरोपियों ने महिला को जान से मारने की धमकी भी दी है। सिविल लाइंस थाने की पुलिस ने डीआईजी के आदेश पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मो. फैजान से 13 लाख रुपये में एक फ्लैट का सौदा तय किया था
राबिया हारून ने कोतवाली के कोठीवाल नगर निवासी नितिन आहूजा के साथ मिलकर सिविल लाइंस क्षेत्र के मौसम पैलेस के पास रहने वाले मो. फैजान से 13 लाख रुपये में एक फ्लैट का सौदा तय किया था। उन्होंने आरोपी को साढ़े 12 लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया था, लेकिन रकम लेने के बाद मो. फैजान ने फ्लैट का बैनामा नहीं कराया।
मो. फैजान पहले ही फर्जी कंपनियों खोलकर लोगों के साथ ठगी कर चुका है
अधिवक्ता का दावा है कि मो. फैजान बैनामे के लिए बार-बार टालमटोल करता रहा। जांच पड़ताल करने पर पता चला कि मो. फैजान पहले ही फर्जी कंपनियों खोलकर लोगों के साथ ठगी कर चुका है। मो. फैजान ने सागर सराय निवासी सुनील मदान और बरादरी निवासी नदीम उर्फ राजा के साथ मिलकर ठगी की है।
पीड़िता की तहरीर के आधार पर तीन लोगों पर केस दर्ज किया गया है। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने आरोपी के दिल्ली स्थित दफ्तर पर भी छापेमारी की, जहां से पीड़िता को बाहर निकलवा दिया गया था ।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l