/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/17/th-2025-08-17-10-52-54.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातामुरादाबाद के मूंढापांडे थाना इलाके नाजरपुर शिवराजपुर में एक महिला ने आत्महत्या कर ली। उसका शव फंदे पर लटका मिला। मृतका बेबी (32) के भाई चरनजीत ने पुलिस को बताया कि उसके पति रिंकू ने फोन कर बताया कि बेबी की मौत हो गई है। जब वह अपनी बहन के ससुराल पहुंचे, तो ससुराल वाले अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। चरनजीत ने जब मौत का कारण पूछा, तो ससुराल वाले बताने लगे कि छत से गिरने से बेबी की मौत हुई, जबकि बेबी के गले पर निशान थे। शक होने पर चरनजीत ने पुलिस को सूचना दी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत लटकने से होने की पुष्टि हुई
थाना मूंढापांडे पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत लटकने से होने की पुष्टि हुई है। थाना मूंढापांडे प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि घरेलू कलह के कारण महिला ने दुपट्टे को फंदा बनाकर पंखे से लटककर आत्महत्या की थी।
सीओ हाईवे राजेश कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया जा रहा है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। मूंढापांडे पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:बिलारी कोतवाली में धूमधाम के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
यह भी पढ़ें:हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट से विकास भवन तक आयोजित हुई जागरूकता रैली
यह भी पढ़ें:रेल यात्री का पर्स लेकर भाग रहे चोर को टीटीई ने पकड़ा
यह भी पढ़ें: डीएम को चार्ज देकर छुट्टी पर गये कमिश्नर