/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/31/7Hsb7u2bwo9u8QaOtQEX.jpg)
मझोला थाना।
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद में एक युवती के साथ चलती कार में चालक द्वारा की गई छेड़छाड़ का मामला सुर्खियों में है। यह घटना मझोला थाना क्षेत्र की है, जहां आरोपी चालक को पुलिस ने पहले पकड़ा, लेकिन कुछ देर बाद छोड़ दिया। इससे आहत पीड़िता ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई।
अकेले होने का फायदा उठाया
पीड़िता का आरोप है कि वह शहर के एक इलाके से किसी कार्य के सिलसिले में जा रही थी, तभी उसने एक प्राइवेट वाहन बुक किया। गाड़ी में अकेली होने का फायदा उठाकर चालक ने उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी और छेड़छाड़ की कोशिश की। युवती के विरोध करने पर आरोपी ने गाड़ी रोककर उसे रास्ते में ही उतार दिया।
पुलिस की लापरवाही से नाराज युवती
घटना के बाद युवती ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मझोला थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चालक को हिरासत में लिया, लेकिन थोड़ी ही देर में उसे बिना कोई कठोर कार्रवाई किए छोड़ दिया गया। पुलिस की इस लापरवाही से नाराज युवती ने एसएसपी से मिलकर पूरी घटना की जानकारी दी और न्याय की मांग की।
एसएसपी के निर्देश पर पुलिस अब मामले की दोबारा जांच कर रही है। आरोपी चालक के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं
यह भी पढ़ें: जनता से बसूले टैक्स के पैसे की बर्बादी कर रहा नगर निगम, 4 माह पहले बने शिव दर्शन स्थल को तोड़ा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)