/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/22/sdgr-2025-09-22-09-05-35.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति 5.0 के तहत एक बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का उद्देश्य महिला सुरक्षा और अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाना था।
डीआईजी और एसएसपी ने रिजर्व पुलिस लाइन्स से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
डीआईजी मुनिराज जी और एसएसपी सतपाल अंतिल ने रिजर्व पुलिस लाइन्स से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। यह रैली मुरादाबाद शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरी। महिला आरक्षियों ने जनता को सरकारी योजनाओं और नीतियों की जानकारी दी।
रैली में वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस सहायता नंबर 112 और चाइल्डलाइन 1098 जैसे टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी साझा की गई। साइबर अपराधों से बचाव और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग पर भी जोर दिया गया।
मिशन शक्ति 5.0 मुरादाबाद पुलिस की महिला सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दर्शाता है। इस कार्यक्रम में सीओ कोतवाली सुनीता दहिया और प्रतिसार निरीक्षक रकम सिंह का भी विशेष योगदान रहा।
इस रैली के माध्यम से महिलाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही, उन्हें साइबर अपराधों से बचाव और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग के बारे में भी जानकारी दी गई।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l
यह भी पढ़ें:कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l
यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l