Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में सीएम ग्रिड योजना का काम फिर से शुरू, दुकानदारों ने किया विरोध

Moradabad: मुरादाबाद में सीएम ग्रिड योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डालने का काम शनिवार को नगर निगम अफसरों, पुलिस और प्रवर्तन दल की मौजूदगी में शुरू हो गया।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में सीएम ग्रिड योजना के तहत पानी की पाइप लाइन डालने का काम शनिवार को नगर निगम अफसरों, पुलिस और प्रवर्तन दल की मौजूदगी में शुरू हो गया। अपर नगर आयुक्त अजीत कुमार सिंह पुलिस फोर्स और प्रवर्तन दल के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण तोड़ दिया गया।

 विरोध कर रहे दुकानदारों को पुलिस ने रोका 

दुकानदारों ने विरोध किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। बुलडोजर से दुकानदारों का अतिक्रमण हटाने के बाद पानी की पाइप लाइन डालने का काम शुरू कराया गया। नगर निगम के अनुसार, 34 मीटर में सड़क का सुंदरीकरण हो रहा है और नया नाले के पीछे पानी की पाइप लाइन भूमिगत डाली जानी है। कुछ लोग भड़काकर माहौल खराब कर रहे हैं।

शुक्रवार को हुए हंगामे के मामले में नगर निगम की ओर से चंदन रैदास और एक अज्ञात के खिलाफ मझोला थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चंदन रैदास का कहना है कि उन्हें जानबूझकर फंसाया जा रहा है और वे नगर विधायक से मिलकर निगम द्वारा उत्पीड़न की बात रखेंगे और एसएसपी से मिलकर प्राथमिकी दर्ज कराने का विरोध दर्ज कराएंगे।

यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन

यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन

Advertisment
Advertisment