/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/21/dgdg-2025-09-21-13-03-21.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में दिल्ली रोड के नजदीक प्रिज्म फैक्ट्री के सामने मजदूरों ने बकाया वेतन नहीं मिलने पर धरना दिया। मजदूरों का आरोप है कि फैक्ट्री मालिक ने उनकी 60 लाख रुपये से अधिक की मजदूरी रोक रखी है। धरने के दौरान फैक्ट्री के तीन पार्टनर रोहित, उमेश और हिमांशु ने मजदूरों को बकाया देने का भरोसा दिया और अपने हिस्से का पैसा भी दिया, लेकिन एक पार्टनर शुभम ने पैसा देने से इनकार कर दिया।
मजदूरों की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री के पार्टनरों से पूछताछ की है
मजदूरों ने दो महीने के बकाया वेतन की मांग को लेकर शनिवार को प्रिज्म फैक्ट्री के सामने धरना दिया। मजदूरों का नेतृत्व कर रहे ठेकेदार श्रीशपाल ने बताया कि फैक्ट्री मालिक ने उनकी मजदूरी रोक रखी है, जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। फैक्ट्री के पार्टनर शुभम पर आरोप है कि उसने न केवल पैसा देने से इनकार किया, बल्कि बैंक खाता भी फ्रीज करा दिया। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में क्या कार्रवाई करती है और कब तक मजदूरों को उनका बकाया वेतन मिलता है ।
मजदूरों की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री के पार्टनरों से पूछताछ की है। ठेकेदार श्रीशपाल ने मझोला थाने में तहरीर दी है, लेकिन अभी तक इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l