/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/26/etfew-2025-09-26-10-36-14.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में जिला महिला चिकित्सालय के सभागार में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन मुरादाबाद की ओर से विश्व फार्मासिस्ट दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के अलग अलग इलाकों से आए फार्मासिस्ट, बेरोजगार फार्मासिस्ट और प्रशिक्षु फार्मासिस्ट ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष निश्चल भटनागर और जिला मंत्री हेमन्त चौधरी ने संयुक्त रूप से किया। जबकि डीपीए अध्यक्ष पाकेश गुप्ता ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
कार्यक्रम में औषधियों के रख-रखाव और उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई
डॉ कुलदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि फार्मासिस्ट स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं और ग्रामीण क्षेत्र के चिकित्सालयों का 24 घंटे निर्बाध संचालन फार्मासिस्ट के बिना संभव नहीं है। उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों से जन सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता गुप्ता ने कहा कि विभाग में फार्मासिस्ट का कार्य अन्य कर्मचारियों की तुलना में अत्यधिक महत्वपूर्ण है और मरीज को दवाओं के बारे में सही जानकारी देना उनकी प्रमुख जिम्मेदारी है। जिला मंत्री हेमन्त चौधरी ने फार्मासिस्टों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका दायित्व सिर्फ दवाइयों का वितरण करना ही नहीं है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि उनके इस्तेमाल से कोई अप्रिय प्रभाव न हो। उन्होंने दवाइयों के दुष्प्रभावों को पहचानने और रिपोर्ट करने की प्रणाली को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया।
मरीजों को सही खुराक और दवाई संबंधी जानकारी देने में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया
कार्यक्रम में औषधियों के रख-रखाव और उपयोग पर विस्तार से चर्चा की गई और मरीजों को सही खुराक और दवाई संबंधी जानकारी देने में फार्मासिस्ट की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित किया गया। इस अवसर पर डीपीए संरक्षक शिशुपाल सिंह, जयपाल सिंह, मातृ शिशु परिवार कल्याण संघ की अध्यक्ष लीला सुगड़ा, संविदा फार्मासिस्ट संघ के अध्यक्ष अतर पाल, राजकीय नर्सेज की अध्यक्ष पूनम मैसी, चतुर्थी श्रेणी कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष चंद्र शेखर शर्मा के अलावा विपिन भट्ट, त्रिवेंद्र चौहान, प्रेमनाथ तिवारी, निश्चल भटनागर, पंकज पाण्डेय सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ संगीता गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ निर्मिला पाठक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव बेलवाल के साथ डॉ राजीव कुमार शर्मा, डॉ राजेंद्र कुमार और डॉ रणवीर सिंह सहित अन्य प्रमुख चिकित्सक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई जारी, निजी अस्पताल सील l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में विवाहिता ने ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई: ललित कौशिक गैंग के फरार शूटर सुमित गिरफ्तार l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में वन विभाग ने पकड़ा तेंदुआ, ग्रामीणों ने राहत की सांस ली l