Advertisment

Moradabad: भारी बारिश से योगी प्रतिमा स्थल जलमग्न, तैयारियों पर पानी फिरा

Moradabad: जिस जगह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य प्रतिमा का उद्घाटन होना था, वहां अब केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। बुद्धि विहार में तैयार की गई मूर्ति स्थापना स्थल पर मंगलवार रात की मूसलधार बारिश ने पूरा गणित बिगाड़ दिया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

बुद्धि विहार के मैदान ने तालाब का रूप लिया Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता  जिस जगह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भव्य प्रतिमा का उद्घाटन होना था, वहां अब केवल पानी ही पानी नजर आ रहा है। बुद्धि विहार में तैयार की गई मूर्ति स्थापना स्थल पर मंगलवार रात की मूसलधार बारिश ने पूरा गणित बिगाड़ दिया। अब कार्यक्रम से ठीक एक दिन पहले प्रशासन और आयोजकों की पेशानी पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं।

जल निकासी पर सवाल

जहां एक भव्य आयोजन की तैयारी हो रही थी, वहां अब घुटनों तक पानी भरा है। पूरा मंच, साज-सज्जा और कुर्सियां पानी में तैरती नजर आईं। यह वही जगह है जहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रतिमा का उद्घाटन कर जनता को ‘विकास’ का संदेश देने की योजना थी। बारिश ने यह भी दिखा दिया कि तमाम दावों के बावजूद नगर निगम और विकास प्राधिकरण की जल निकासी व्यवस्था कितनी खोखली है। भारी बारिश के बाद बुद्धि विहार के इस मैदान ने तालाब का रूप ले लिया, और तैयारियां धरी की धरी रह गईं। अधिकारियों की फौज रातभर मोटरें लगाकर पानी निकालने में जुटी रही, लेकिन सुबह तक हालात सामान्य नहीं हो सके।

राजनीतिक दबाव और विकल्प की तलाश

सूत्रों के मुताबिक, भाजपा के स्थानीय नेता इस स्थिति को लेकर खासे नाराज हैं। कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से अनुमति पहले ही मिल चुकी थी, ऐसे में कार्यक्रम टालना या स्थान बदलना अब राजनीतिक असहजता का कारण बन सकता है। प्रशासनिक अफसरों के बीच बंद कमरे में लंबी बैठकें हुईं लेकिन अभी तक कोई स्पष्ट समाधान सामने नहीं आया है।

अब सभी की निगाहें प्रशासन की आपात तैयारियों और मुख्यमंत्री कार्यालय के फैसले पर टिकी हैं। क्या जलभराव हटाकर कार्यक्रम तय समय पर होगा, या आयोजन की तारीख और स्थान दोनों बदलेंगे  इसका खुलासा कुछ ही घंटों में हो सकता है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: रहमत नगर में खुदाई बना जानलेवा जाल, स्कूटी सवार युवक 4 फीट गहरे गड्ढे में गिरा

यह भी पढ़ें:छेड़खानी के आरोपी आदिल को एनकाउंटर में लगी गोली, बोला- माफ कर दो, दोबारा गलती नहीं करूंगा

यह भी पढ़ें:शिलान्यास को हुए दो साल, 12 में से सिर्फ एक स्टेशन ही बना "अमृत भारत"

Advertisment

यह भी पढ़ें:हाईटेंशन लाइन पर काम करते वक्त लाइनमैन की मौत, क्रेन का हुक टूटने से लटका था 25 फीट ऊंचाई पर

Advertisment
Advertisment