/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/06/hgk-2025-11-06-11-53-03.jpg)
नेकपाल ( मृतक ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में 22 वर्षीय युवक नेकपाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं बल्कि नेकपाल की बहन का प्रेमी अमन था। अमन ने अपने बहनोई राजा के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात के 6 घंटे बाद मुख्य आरोपी अमन को मुठभेड़ में पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया।
बुधवार को नेकपाल परिवार के साथ गंगा स्नान करने गया था, तभी अमन का उसके मामा पप्पू से विवाद हो गया
पुलिस के अनुसार, अमन और नेकपाल की बहन के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दो महीने पहले अमन नेकपाल की बहन को भगा ले गया था, लेकिन बाद में पुलिस की कार्रवाई के बाद वह लड़की को वापस लेकर आया था। इसके बावजूद भी अमन के मन में नेकपाल के प्रति खुन्नस बनी हुई थी। बुधवार को नेकपाल परिवार के साथ गंगा स्नान करने गया था, तभी अमन का उसके मामा पप्पू से विवाद हो गया। अमन ने पप्पू को पीट दिया। जब नेकपाल घर लौटा तो मामा ने उसे पूरी बात बताई। गुस्से में नेकपाल अमन के घर पहुंच गया और पूछा कि उसने उसके मामा को क्यों पीटा? इसी बात पर अमन भड़क गया और अपने बहनोई राजा के साथ मिलकर नेकपाल को पीटा और फिर सीने में गोली मार दी।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की हैं। मुख्य आरोपी अमन को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा आरोपी राजा अभी फरार है। उसकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी ने कहा कि आरोपियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। परिजनों की तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: हिंदू कॉलेज में छात्रों के बीच मारपीट, पुलिस ने संभाली स्थिति
यह भी पढ़ें:दौलारी में गोकशी की घटना से मचा हड़कंप; पुलिस ने जाँच शुरू की
यह भी पढ़ें: जीएसटी घोटाले का मास्टरमाइंड अंकित कुमार, एसआईटी को सौंपी गई क्राइम कुंडली
यह भी पढ़ें:मंडलायुक्त ने सड़क सुरक्षा को लेकर दिए सख्त निर्देश
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us