/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/22/gbgbgbg-2025-07-22-12-25-06.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता थाना भगतपुर क्षेत्र के गांव समदा चतुर्भुज में शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब बूढ़े बाबा मनोकामना मंदिर के पास बने अमृत सरोवर में नहाने गया एक व्यक्ति डूब गया। सोमवार सुबह मंदिर में प्रसाद चढ़ाने पहुंचे श्रद्धालुओं ने सरोवर में शव को तैरता देखा, जिसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई।
नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया युवक
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान हरिद्वारी उर्फ राजेश (पुत्र भूरे सिंह), निवासी डकारी, थाना कोतवाली, जिला संभल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह पिछले एक सप्ताह से समदा चतुर्भुज गांव में अपने बहनोई विजेंद्र सिंह व दामाद अतुल के यहां मेहमान बनकर आया हुआ था। ग्रामीणों के अनुसार तेज गर्मी के चलते हरिद्वारी सरोवर में नहाने गया था। नहाते समय वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूब गया। पुलिस के साथ मौके पर विधि विज्ञान टीम भी पहुंची और साक्ष्य जुटाए।
थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है। मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ें: बैंक की तिजोरी से उड़ गया 365 ग्राम सोना, दो कर्मचारी शक के घेरे में
यह भी पढ़ें: झारखंडी मंदिर में घंटो रही बिजली गुल अंधेरे में किया जलभिषेक
यह भी पढ़ें: ऊर्जा मंत्री की फटकार के बाद पांच अधिकारी निलंबित, इंजीनियरों ने किया प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: पुलिस टीम पर हमले के दो दोषियों को सजा छह साल पुराने मामले में इमरान उर्फ छोटे और सलीम को सजा, कोर्ट ने सुनाया फैसला