/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/10/mRJNaTauBxOhCBMnkE3Y.jpg)
जागरूकता अभियान Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद,वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद जनपद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र में 'मिशन सड़क सुरक्षा' अभियान के अंतर्गत शनिवार को कोतवाली पुलिस ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया।
बिना हेलमेट और मोबाइल से होने वाले खतरे के बारें में समझाया
अभियान का नेतृत्व एसएसआई बृजेंद्र सिंह ने किया इस दौरान पुलिस टीम ने सड़क किनारे सूचना बोर्ड लगाकर और लोगों से संवाद कर उन्हें सड़क पर सुरक्षित रहने के लिए जरूरी उपाय बताए। पुलिस ने खासतौर पर युवाओं को बिना हेलमेट वाहन चलाने और मोबाइल के इस्तेमाल जैसी लापरवाहियों से होने वाले खतरों के बारे में समझाया। बताया गया कि हर साल लाखों लोग सड़क हादसों का शिकार हो जाते हैं, जिनमें बड़ी संख्या युवा वर्ग की होती है।
पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की कि वे खुद भी यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस जागरूकता कार्यक्रम में राजू कुमार, गौरव कुमार, परविंदर कुमार और रजत बालियान समेत कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor: पाकिस्तानी सैनिकों ने महिलाओं के काटे ब्रेस्ट और कर दिया रक्तरंजित
यह भी पढ़ें: Moradabad: साहब हमारे लिए भी आशियाना बनवा दो,सरकार दे रही है करोड़ों रुपए
यह भी पढ़ें: Moradabad: दिन में सट्टा और रात में गुंडई करते थे फरार मुरादाबाद के आईपीएल सट्टेबाज
यह भी पढ़ें: Moradabad: स्कूल का टीचर निकला 'फर्जी स्टेनो', 15 साल तक लेता रहा तनख्वाह
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)