/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/AL8VjbS34EYpX1XPqJGx.jpg)
फाइल फोटो Photograph: (Social Media)
प्रयागराज, वाईबीएन विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट में भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय जंबूरी में शामिल होने वाले छात्रों से अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए याचिका दाखिल की गई है। यह याचिका गोरखपुर निवासी अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने दाखिल की है।
56 करोड़ खर्च की जांच के लिए कमेटी की मांग
याचिका में आरोप लगाया गया है कि राष्ट्रीय जंबूरी के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने 56 करोड़ का बजट स्वीकृत किया जिसमें से 1.5 करोड़ जंबूरी किट के लिए दिए गए थे। इसके बावजूद भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश की ओर से प्रति छात्र 2000 रुपये और स्काउट लीडर से 25 सौ रुपये मांगा जा रहा है। इस संबंध में प्रादेशिक मुख्य आयुक्त ने एक पत्र भी जारी किया है। याचिका में छात्रों का पैसा वापस कराने और 56 करोड़ के खर्च की जांच के लिए एक कमेटी गठित करने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें:प्रभारी मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने किया त्रिदिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग कौशल प्रदर्शनी का शुभारंभ
यह भी पढ़ें:प्रयागराज कमिश्नर को अब लखनऊ की जिम्मेदारी; सौम्या अग्रवाल होंगी नई कमिश्नर
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तान निर्मित वीडियो साझा करने के आरोपी की जमानत मंजूर
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में कटखने कुत्तों पर सख्ती, दोबारा काटने पर उम्रकैद का आदेश