/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/23-2025-09-11-21-42-56.jpeg)
दुकानों पर तंबाकू नियंत्रण अभियान चलाती स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपा सिंह के निर्देशन में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार डॉ शहजाद हसन खान एवं थाना एएचटीयू की संयुक्त टीम ने जनपद रामपुर में कोटपा अधिनियम के अनुपालन के लिए जुर्माना अभियान चलाया।
इस जुर्माना अभियान में 25 तंबाकू विक्रेताओं को चेक किया गया जिसमें 15 तंबाकू विक्रेताओं द्वारा कोटपा अधिनियम की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन पाए जाने पर धारा 6 ए 6b तथा खुली सिगरेट एवं प्रचार प्रसार पर जुर्माना लगाया एवं सभी तम्बाकू विक्रेताओं को कोटपा अधिनियम के बारे में जागरूक किया। यह जुर्माना अभियान जिला चिकित्सालय क्षेत्र बेरियान मोहल्ला बापू मॉल किला गेट एवं राज द्वारा चौराहे पर चलाए। इस अभियान में तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम के अलावा थाना से मनोज कुमार त्रिपाठी एवं हेड कांस्टेबल नसीम अहमद तथा अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा।