/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/27-2025-09-11-21-00-46.jpeg)
हिंदी को जानें सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पुरस्कृत बच्चे। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। कंपोजिट विद्यालय जिठानिया शर्की बिलासपुर रोड रामपुर में आरोग्य चेतना मंच की ओर से दया पांडे स्मृति कार्यक्रम के अंतर्गत “हिंदी को जाने “ विषय पर एक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें हिंदी के मुहावरे लोकोक्ति दोहे विलोम /समानार्थक शब्द और उनके प्रयोग पर स्कूल के कक्षा 6 से आठ तक के बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। प्रतियोगिता में सहजल प्रथम, राजकुमार ने द्वितीय नंदिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सांत्वना पुरस्कार शोभित को मिला। पुरस्कार प्रधानाचार्य उमेश पाल सिंह, पूनम गुप्ता, शालिनी अग्रवाल, गुंजन रश्मि, मोहम्मद खालिद , नेहा गुप्ता, सुनील गुप्ता, सुमन गुप्ता ने वितरित किए। संस्था के संरक्षक अचल राज पांडे ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया और सभी अध्यापिकाओं को उनके उत्कृष्ट अध्यापन के लिए सराहा.ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न प्रकार के वस्त्र आदि प्रदान किए गए। मंच की संयोजिका पूनम गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया और स्कूल के विद्यार्थियों की सराहना की।