Advertisment

Rampur News: समर्थ उत्तर प्रदेश-विकसित उत्तर प्रदेश @2047 अभियान के लिए पहुंची टीम, उद्यमियों और कारोबारियों से मांगे सुझाव

शासन से नामित प्रबुद्धजन की टीम गुरुवार को रामपुर पहुंची। इस टीम में शामिल सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी समेत कई अफसरों ने उद्यमियों और कारोबारियों से विकसित प्रदेश के मुद्दे पर बात की।

author-image
Akhilesh Sharma
WhatsApp Image 2025-09-11 at 7.16.56 PM

रामपुर कलेट्रेट में विकसित उत्तर प्रदेश को लेकर उद्यमियों और व्यापारियों से सुझाव लेती प्रबुद्धजनों की टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। शासन से नामित प्रबुद्धजन सेवानिवृत्त, आईपीएस नन्द कुमार मिश्रा, नोडल अधिकारी सुभाष चंद्र शर्मा, जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह, पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र एवं मुख्य विकास अधिकारी नन्द किशोर कलाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में व्यावसायिक/उद्यमी, स्वयं सहायता समूहों से जुड़े महानुभावों/ महिलाओं एवं स्थानीय बुद्धिजीवियों के साथ संवाद किया।
 शासन से नामित प्रबुद्धजनों की टीम ने प्रदेश की अर्थव्यवस्था को अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए सुझाव मांगे। उन्होंने जनपद में उद्योग से संबंधित समस्या के साथ ही उसके समाधान को लेकर भी चर्चा भी की। उद्यमियों ने कहा कि सरकार द्वारा उद्योगों की स्थापना के लिए अनुकूल माहौल उपलब्ध करा रही है। उन्होंने बिलासपुर तहसील में इंडस्ट्रियल हब बनाने की मांग की। उद्यमियों ने इंडस्ट्रीज के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट सेंटर बनाने का सुझाव दिया, जिससे क्वालिटी में सुधार हो। 
उद्यमियों ने एमएसएमई सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम उद्योगों को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया, जिसे उन्होंने छोटे उद्योगों के लिए एक मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा कि एमएसएमई क्षेत्र को मजबूत करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।​ मक्का से कुटीर उद्योग स्थापित कराया जाये, जिससे कृषकों को मक्के की खेती से उन्हें सही मूल्य मिल सके। 
विकसित उत्तर प्रदेश विजन की तीन प्रमुख थीमों अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति से जुड़े 12 प्रमुख सेक्टर जैसे कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, पशुधन संरक्षण, औद्योगिक विकास, आईटी एवं उभरती प्रौद्योगिकी, पर्यटन, नगर एवं ग्राम्य विकास, अवस्थापना, संतुलित विकास, समाज कल्याण, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा सुरक्षा एवं सुशासन पर चर्चा हुई। 

प्रदेश सरकार के संकल्प को साकार करने के लिए जन भागीदारी जरूरी

शासन से नामित प्रबुद्धजनों ने बताया कि सभी विषयों पर प्राप्त सुझावों के आधार पर राज्य के विकास की दीर्घकालिक रणनीति तय की जाएगी। विकसित उत्तर प्रदेश के संकल्प को साकार करने के लिए जनभागीदारी आवश्यक है। कोई भी प्रदेश तभी विकास करेगा, जब उसमें जमीन से जुड़े लोगों को जोड़़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान को हर घर तक पहुंचायें और प्रत्येक परिवार के कम से कम एक व्यक्ति को सुझाव देने के लिए प्रेरित करते हुए इस अभियान में सहभागी बनायें।

रामपुर को एक एसइजेड बहुत जरूरी

आईआईए रामपुर चैप्टर की ओर से चेयरमैन श्रीष गुप्ता ने समृद्ध समर्थ, सशक्त उत्तर प्रदेश के निर्माण हेतु प्रस्ताव दिए। प्रस्तावों में रामपुर में एक एसइजेड, भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था हेतु सघन अभियान, जिले के प्रमुख अधिकारीगण के निर्देशों पर अधिकारी गण द्वारा समस्याओं के अति तीव्र निस्तारण, सरकारी नीतियों का शीघ्र कार्यान्वन, फूटकर व्यवसायियों को ऑन लाइन व्यापार से मिल रही चुनोती से राहत देने, विधुत व्यवस्था में सुधार आदि से संवंधित सुझाव रखे। सभी  सरकारी विभागों को कार्यो को गति देने का भी सुझाव दिया। प्राक्रतिक मेंथा एवं कृतिम मेंथा के इस्तेमाल किये जाने वाले उत्पादों पर अलग पहचान मार्क करने के सुझाव दिए।
 मेंथोल निर्यातक अमृत कपूर ने विस्तार से मेंथा इंडस्ट्री के विकास हेतु प्रस्ताव दिए। प्रदीप गुप्ता उद्योग के विकास के सुझाव रखे, उद्यमी रामकुमार अग्रवाल ने उद्यमों हेतु एक बड़ा औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने का विषय रखा। एबम हाई वे पर घूम रहे सांड गायों पर रेडियम का पट्टा डलवाने का सुझाब दिया जिज़ से की दुर्घटना से बचा जा सके। मीटिंग में सेक्रेटरी मनोज गर्ग, विपिन कुमार, रमेश अग्रवाल,शैलेन्द्र शर्मा, अजय अग्रवाल, प्रदीप गुप्ता, वत्सल अग्रवाल, लक्ष्य गुप्ता ने भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः-

Rampur News: काशीपुर जूनियर हाईस्कूल की जमीन को कूटरचित दस्तावेजों से फर्जी प्रविष्टियां दर्ज कराके अपने नाम कराया, 40 लोगों पर एफआईआर

Advertisment

Rampur News: आवास विकास की दो आवासीय योजनाएं जल्द लांच होंगी, आवास आयुक्त ने डीएम के साथ किया स्थलीय निरीक्षण

Rampur News: टांडा बादली में मुनादी से दुकानदारों की नींद उड़ी, 12 सितंबर से चल सकता है 1500 दुकानों पर लोनिवि का बुलडोजर

Rampur News: राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर जानलेवा हमला, पांच नामजद

Advertisment
Advertisment