/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/24/whatsapp-image-2025-07-24-2025-07-24-19-53-18.jpeg)
बी एस ए रामपुर को ज्ञापन देते हुए शिक्षक संघ के पदाधिकारी। Photograph: (वाई बी एन संवाददाता।)
रामपुर, वाईबीएन संवाददाता। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष रवेन्द्र गंगवार के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी से मिला ज्ञापन सौंपा सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन में अन्त: जनपदीय एवं समायोजन शैक्षिक सत्र प्रथम चरण के उपरान्त जो विद्यालय आजतक शिक्षकवहीन एवं एकल शिक्षक के सहारे संचालित है ।
दूसरे चरण के स्थानांतरण एवं समायोजन में ऐसे विद्यालयों के नाम पोर्टल पर शिक्षक आवश्यकता वाले विद्यालय खोले जाए जिससे सरप्लस शिक्षक इन विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन कर सके । जिससे जनपद में कोई विद्यालय बंद व एकल शिक्षक के सहारे न चले।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली में 0से 60 छात्र संख्या तक 2 शिक्षक प्राथमिक विद्यालय में एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान है जो विज्ञान/गणित भाषा सामाजिक विषय के होने चाहिए।
बंद विद्यालयों में विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है एकल शिक्षक के कारण बच्चों की पढ़ाई एवं समस्त शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करने में शिक्षकों को दिक्कत होती है इस मौके पर जिला महामंत्री विपेंद्र कुमार मिलक ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार जिलामीडिया प्रभारी सैय्यद अफाक हुसैन रिसालत खान सुनील मौर्य विमल शर्मा कमल गुप्ता संदीप कुमार विनीत कुमार अभिनव सक्सेना ब्लॉक महामंत्री सैदनगर अवंतिका गुप्ता जयश्री मीना शर्मा तनूजा सिंघल रहे।सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद को ज्ञापन में अन्त: जनपदीय एवं समायोजन शैक्षिक सत्र प्रथम चरण के उपरान्त जो विद्यालय आजतक शिक्षकवहीन एवं एकल शिक्षक के सहारे संचालित है ।
दूसरे चरण के स्थानांतरण एवं समायोजन में ऐसे विद्यालयों के नाम पोर्टल पर शिक्षक आवश्यकता वाले विद्यालय खोले जाए जिससे सरप्लस शिक्षक इन विद्यालयों में ऑनलाइन आवेदन कर सके । जिससे जनपद में कोई विद्यालय बंद व एकल शिक्षक के सहारे न चले।निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार नियमावली में 0 से 60 छात्र संख्या तक 2 शिक्षक प्राथमिक विद्यालय में एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन शिक्षकों की नियुक्ति का प्रावधान है जो विज्ञान/गणित भाषा सामाजिक विषय के होने चाहिए। बंद विद्यालयों में विभाग द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है एकल शिक्षक के कारण बच्चों की पढ़ाई एवं समस्त शैक्षिक गतिविधियों को संचालित करने में शिक्षकों को दिक्कत होती है इस मौके पर जिला महामंत्री विपेंद्र कुमार मिलक ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार जिलामीडिया प्रभारी सैय्यद अफाक हुसैन रिसालत खान सुनील मौर्य विमल शर्मा कमल गुप्ता संदीप कुमार विनीत कुमार अभिनव सक्सेना ब्लॉक महामंत्री सैदनगर अवंतिका गुप्ता जयश्री मीना शर्मा तनूजा सिंघल रहे।
यह भी पढ़े-
RAMPUR NEWS: शिक्षक राकेश विश्वकर्मा ने कबड्डी को लगाए पंख
Rampur News: व्यापारियों ने बढे़ हुए टैक्स को लेकर नगर पालिका के खिलाफ किया प्रदर्शन
Young भारत issue: एकता तिराहा फ्लाई ओवर और लालपुर पुल पर स्ट्रीट लाइट की मांग ने जोर पकड़ा
शिव मंदिर को लेकर हुआ इन दो देशों में खूनी संघर्ष, F-16 से बमबारी, UN से हस्तक्षेप की मांग