Advertisment

रामपुर क्राइमः पीडब्ल्यूडी कॉलोनी में मिला वृद्धा का शव, मची सनसनी, मौत का कारण खोज रही पुलिस, कहीं हत्या तो नहीं

रामपुर में बीच शहर में बसी पीडब्ल्यूडी कालोनी में एक वृद्ध महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। महिला की मौत कैसे हुई है, पुलिस जांच कर रही है। वहीं कुछ लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

मृतक रामकली। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के पीडब्ल्यूडी कॉलोनी एकता विहार में महिला का शव  सुबह घर में मिला। किराएदार ने जब दरवाजा खोलने के लिए खटखटाया तो नहीं खुला काफी देर तक दरवाजे को खोलने का प्रयास किया। मकान के दीवार के बराबर से बना वेंटिलेटर में से झांककर देख उसके होश फाख्ता हो गए। उसने इसकी सूचना पीआरवी 112 को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर  शव को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं लोग हत्या की आशंका भी जता रहे हैं।

एकता विहार निवासी रामकली पत्नी मोर सिंह जो की घर मे अकेली रहती थी। इन्ही के घर मे रवि यादव किराये पर रहते है। इनकी बेटी कमला निवासी गाज़ियाबाद में रहती हैं। माता की मौत की सूचना मिलने पर वो रामपुर के लिए रवाना हो गयी। किराये दार रवि यादव ने बताया कि वो किसी काम से बिलासपुर गए थे। जब वो घर लौटे तो उनको घर का मेन दरवाजा बंद मिला। काफी देर उन्होंने  खटखटाया। लेकिन कोई आवाज नहीं देने पर  मकान के बराबर से बने वेंटीलेटर में जाकर देखा तो रामकली का शव घर में पड़ा हुआ है। यह देख उसने इसकी सूचना  सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पहुंचकर बराबर में बने मकान की छत के सहारे शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

रामपुर
मृतक वृद्धा के परिजन। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

यह भी पढ़ेंः-

रामपुर न्यूजः बजरंग दल संयोजक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ का स्वार थाने पर प्रदर्शन

Advertisment

रामपुर न्यूजः टंकी नंबर 5 और घेर पीपल वाले में हुई चेकिंग, बिजली चोरी में 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

रामपुर न्यूजः सरकारी नौकरियां छीनने का काम कर रही हैं सरकार: प्रमोद सागर

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

Advertisment
Advertisment