/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/whatsapp-image-2025-06-22-23-59-36.jpeg)
बसपा की बैठक में बोलते जिलाध्यक्ष प्रमोद निरंकारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर,वाईबीएन नेटवर्क। बहुजन समाज पार्टी की एक बैठक विधानसभा क्षेत्र के चमरव्वा के गांव पहाड़ी में अशोक प्रधान के आवास पर हुई। जिला अध्यक्ष प्रमोद सागर निरंकारी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता विरोधी सरकार है पहले जब सरकार थी तब बीजेपी ने सरकारी कर्मचारियों की पेंशन खत्म कर दी और अब लोगों की सरकारी नौकरियां छीने का काम कर रही है। कहा कि प्राइमरी स्कूल एक दूसरे में मर्ज किया जा रहे हैं। सीधी सी बात है ऐसा करने से ऐसे में टीचर बेरोजगार होना तय है क्योंकि टीचरों को उम्मीद थी भर्ती निकलेगी और रोजगार मिलेगा। लेकिन सरकार रोजगार नहीं देगी बल्कि रोजगार छीने का कार्य कर रही है। कहा कि सरकार बिजली के दामों में इतनी बढ़ोतरी करना चाहती है कि आम जनता पंखे की हवा में रात को चैन से सो ना पाए बिजली के बिल बढ़ने से लोगों के रोजगार पर फर्क पड़ेगा। आदमी का रोजगार पहले से ही कम चल रहा है ऊपर से कमर तोड़ महंगाई अतिक्रमण के नाम पर लोगों को बेरोजगार किया जा रहा है व्यापारी अपनी दुकानों में 40 साल से कम कर रहे हैं उनकी दुकानों को अवैध बताकर बुलडोजर चलाने का कार्य सरकार कर रही है। इस अवसर पर जिला महासचिव रमेश श्रीवास्तव, सेक्टर अध्यक्ष रमेश बाबू, अमर सिंह, माही लाल सागर, भगवत शरण, संजय कुमार, यशपाल, मुन्नीलाल आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur Crime News: सगे भतीजे ने जमीन विवाद में घोट दिया था चाची का गला, गिरफ्तार