Advertisment

रामपुर न्यूजः बजरंग दल संयोजक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ का स्वार थाने पर प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ ने स्वार थाने पर प्रदर्शन कर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक पर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की तो सफाई मजदूरों ने थाने पर हंगामा किया । सफाई कार्य ठप कर दिया।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

स्वार थाने में प्रदर्शन करते सफाई कर्मचारी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मसवासी (रामपुर), वाईबीएन नेटवर्क। सफाई कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले बजरंग दल नेता की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। उत्तर प्रदेशीय सफाई मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव दीप सिंह राही के नेतृत्व में नगर पंचायत मसवासी  के सफाई कर्मचारीयों ने नगर की सफाई व्यवस्था ठप कर दी। स्वार कोतवाली में धरना शुरू कर दिया।

इस मौके पर सफाई मजदूर संघ के प्रदेश महासचिव दीप सिंह राही ने कहा कि नगर पंचायत मसवासी के संविदा सफाई कर्मचारी राजीव शर्मा के साथ तीन दिन मसवासी बजरंग दल नेता द्वारा कार्यालय में घुस कर मारपीट की गई थी। जिसमें बजरंग दल के नेता के खिलाफ नामजद तहरीर कोतवाली में देने के बावजूद भी पुलिस बजरंग दल नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से कतरा रही है, जिससे सफाई कर्मचारीयो में रोष व्याप्त है । जब तक बजरंग दल के नेता के खिलाफ पुलिस मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार नहीं करती नगर पंचायत मसवासी की सफाई व्यवस्था बन्द रहेगी। धरने पर आये स्वार सीओ अतुल कुमार पाण्डेय ने सफाई कर्मचारीयों वार्ता कर दो दिन में बजरंग दल नेता की गिरफ्तारी करने का आश्वासन दिया। सफाई कर्मचारीयों ने कोतवाली से धरना समाप्त किया। लेकिन गिरफ्तार होने तक नगर पंचायत मसवासी  सफाई व्यवस्था बन्द रहेगी। पीड़ित नगर पंचायत कर्मी राजीव शर्मा का कहना है कि अर्जुन गुप्ता एक गुंडा किस्म का व्यक्ति है जो की आए दिन लोगों के साथ मारपीट एवं गाली गलौज करता रहता है। गौ सेवा के नाम पर कुछ गुंडो को साथ लेकर दलाली कर रहा है। कुछ ही दिन पहले जाटव समुदाय के युवक के साथ इसके गुंडों  द्वारा मारपीट की गई थी जिसमें सैकड़ो की संख्या में जाटव समाज की महिला एवं पुरुष विरोध में सड़कों पर आ गए थे जिससे नगर में बहुत बड़ी अप्रिय घटना होने से बाल बाल बच गई थी। धरने पर सर्वेश चौधरी, कपिल वाल्मीकि एडवोकेट, महेंद्र दीवान, प्रदीप राजहंस,मुकेश वाल्मीकि, विजय, नितिन,दिनेश,अशोक, राहुल, राकेश,नवल किशोर , अमरनाथ,भागमल,रेखा, अनिता, नीतू आदि काफी संख्या में कर्मचारी शामिल रहे l

यह भी पढ़ेंः-

सड़क हादसाः हल्द्वानी मार्ग पर बाइक सवार दो शटरिंग मिस्त्रियो को वाहन ने रौंदा, दोनों की दर्दनाक मौत, परिवार में कोहराम

Special Report: रामपुर का टांडा बन रहा सोना तस्करों का गढ़, हर साल करीब पांच सौ करोड़ का सोना पेट में छिपाकर लाते हैं तस्कर

Advertisment

Rampur News: टैक्स बार एसोसिएशन रामपुर की कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित, कृष्ण मोहन टंडन अध्यक्ष, चेतपाल सिंह बने सचिव

रामपुर न्यूजः टंकी नंबर 5 और घेर पीपल वाले में हुई चेकिंग, बिजली चोरी में 8 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

Advertisment
Advertisment