/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/22/whatsapp-image-2025-0-2025-06-22-23-41-17.jpeg)
पुलिस की गिरप्त में चाची की हत्या का आरोपी भतीजा। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। समर जहां का कातिल सगा भतीजा ही निकला। गिरफ्तार शाहज़ेब ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि मृतका ने उसके बाप अकिल के खिलाफ कोर्ट मे वाद दायर किया था। जोकि आज भी न्यायालय में विचाराधीन है। शाहज़ेब ने बताया कि आए दिन उसके परिवार के संग मारपीट झगड़ा करती थी। इसी बात को लेकर समर जहां की शाहज़ेब ने हत्त्या कर दी। पुलिस ने निशानदेही पर एक हार पीली धातु, दो कान के बुँदे और नोकिया का मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट भेज दिया है।
मृतिका समर जहां के भाई हिलालुद्दीन ने 21 जून को थाना गंज पुलिस को तहरीर दी थी। कि उसके बहन समर जहां की गला घोटकर हत्त्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर नौ लोगों को नाम दर्ज करके हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। हत्या के मामले में रविवार को पुलिस ने स्वर बस अड्डे के पास से गिरफ्तार करके कार्रवाई की है। जहां पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी शहज़ेब ने बताया कि उसकी चाची समर जहां ने उसके पिता अकील अहमद अपने देवर के खिलाफ जमीनी विवाद को लेकर कोर्ट में वाद दायर किया है जो कि आज भी कोर्ट में विचाराधीन हैं। पुलिस अन्य आठ लोगों को पकड़ने के लिए सुबूत जुटा रही है। जल्दी ही शेष आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।