/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/1002507157-2025-07-13-23-01-55.jpg)
प्रदर्शन करते कांग्रेस सेवादल के कार्यकर्ता। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के प्रदेश सचिव सैयद विक्की मियां ने दोमहला रोड से विद्युत विभाग के खिलाफ रैली निकाली। जोकि किले पर जाकर समाप्त हुई।
रैली के माध्यम से बिजली विभाग द्वारा मन माने ढंग से की जा रही कटौती का विरोध किया। रामपुर एक बेरोजगार शहर है एवं हाल ही में रामपुर में रोजगार को बहुत बड़ा झटका लगा है मगर बिजली विभाग अपनी मनमानी से गरीबों का उत्पीड़न कर रहा है चेकिंग के नाम पर लोगों का उत्पीड़न किया जा रहा है रामपुर के गरीब जनता यह मांग करती है कि विद्युत विभाग द्वारा की जाने वाली चेकिंग को रोका जाए एवं समय से बिजली को चालू किया जाए बढ़ती महंगाई एवं बिजली की महंगी दरे आम आदमी का जीना बहुत मुश्किल कर रखा है अर्थात एक्स ई एन एन आपसे ज्ञापन के माध्यम से मांग की जाती है कि तत्काल प्रभाव से बिजली की चेकिंग को रोका जाए एवं रामपुर के अवाम के साथ अच्छा व्यवहार किया जाए इस मौके पर शम्मू मियां, मिनहाज, कमर मियां, कासिम, यासिर आदि मौजूद रहे।