Advertisment

Rampur News: टांडा में लाल निशान लगाने में मनमानी पर घमासान, भड़के लोग, सांसद ने कहा अत्याचार कर रही सरकार, सदन में उठाएंगे मुद्दा

रामपुर जनपद के टांडा उप नगर में अतिक्रमण हटाने के लिए लाल निशान लगाए जाने में मनमानी हो रही है। दुकानदारों में आक्रोश है। नगर में पहुंचे सांसद सरकार पर बरसे, कहा कि इस मुद्दे को सदन में उठाएंगे।

author-image
Akhilesh Sharma
रामपुर

टांडा के मुख्य बाजार में लाल निशान लगाए जाने के बाद दुकानदारों से मिलते सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद के टांडा नगर में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने को लेकर लाल निशान लगाने में मनमानी से दुकानदार भड़के हुए हैं। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी रविवार को टांडा पहुंचे और भाजपा सरकार पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा भाजपा लोगों पर अत्याचार कर रही है। दुकानें तोड़कर बेरोजगार किया जा रहा है। इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। सांसद ने कहा जरूरत होने पर हाईकोर्ट भी जाएंगे।

Advertisment

टांडा पहुंचने पर लोगों ने हार पहनाकर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का स्वागत किया। बादली से लेकर मंडी समिति तक लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाने को निशान लगाए हैं। सांसद से लोगों ने मनमानी से निशान लगाने की शिकायत की। आरोप लगाया कि निशान लगाने वाली टीम निष्पक्ष नहीं है। सांसद ने  टांडा के दुकानदारोसां की बात को सुना। मीटिंग का आयोजन सभासद एम सगीर ने किया। इस दौरान सांसद मौजूदा सरकार पर जमकर बरसे। टांडा में हुई रेड मार्किंग को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई और उन्होंने कहा की रेड मार्किंग ठीक तरीके से करवाई जाये इस पर उन्होंने ने पेमाईश कर रही टीम पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।

रामपुर
दुकानदारों से बात करते सांसद मोहिबुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

इस दौरानां टांडा व्यापार मंडल अध्यक्ष हाजी शकील व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मुशर्रफ अली, नगर यवा अध्यक्ष सलीम कसगर, अपना दल एस के ज़िला महासचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट, टांडा नगर पालिका सभासद एम सगीर, सभासद तसलीम पहलवान, हाजी बहाब, जुल्फेकार अली, भारतीय किसान जन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष आजम आदि लोग मौजूद रहे।

Advertisment

रामपुर
बैठक लेते सांसद मोहिबुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)

Advertisment

यह भी पढ़ें--

Rampur News: इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन रामपुर चैप्टर के संयुक्त सचिव विनय बंसल मुरादाबाद मंडल के डिविजनल सेक्रेटरी नियुक्त

Rampur News: टांडा में करीब एक हजार दुकानों पर चलेगा बुलडोजर, बीच सड़क से नौ से 14 मीटर तक लगे हैं निशान, मचा है कोहराम

Advertisment

Rampur News: टांडा के 47 सोना तस्करों को पकड़ा गया और फिर कैसे छोड़ा गया, देखिए एक पोस्ट क्या कहती है

Rampur News: बादली से टांडा चौराहे तक टूटेंगी दुकानें, लाल निशान लगने से खलबली, नेता केंद्रीय मंत्री की शरण में गए

Advertisment
Advertisment