/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/whatsa-2025-07-13-16-36-32.jpeg)
टांडा के मुख्य बाजार में लाल निशान लगाए जाने के बाद दुकानदारों से मिलते सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जनपद के टांडा नगर में मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण हटाने को लेकर लाल निशान लगाने में मनमानी से दुकानदार भड़के हुए हैं। सांसद मोहिबुल्लाह नदवी रविवार को टांडा पहुंचे और भाजपा सरकार पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा भाजपा लोगों पर अत्याचार कर रही है। दुकानें तोड़कर बेरोजगार किया जा रहा है। इस मुद्दे को संसद में उठाएंगे। सांसद ने कहा जरूरत होने पर हाईकोर्ट भी जाएंगे।
टांडा पहुंचने पर लोगों ने हार पहनाकर सांसद मोहिबुल्लाह नदवी का स्वागत किया। बादली से लेकर मंडी समिति तक लोक निर्माण विभाग ने अतिक्रमण हटाने को निशान लगाए हैं। सांसद से लोगों ने मनमानी से निशान लगाने की शिकायत की। आरोप लगाया कि निशान लगाने वाली टीम निष्पक्ष नहीं है। सांसद ने टांडा के दुकानदारोसां की बात को सुना। मीटिंग का आयोजन सभासद एम सगीर ने किया। इस दौरान सांसद मौजूदा सरकार पर जमकर बरसे। टांडा में हुई रेड मार्किंग को लेकर लोगों ने नाराजगी जताई और उन्होंने कहा की रेड मार्किंग ठीक तरीके से करवाई जाये इस पर उन्होंने ने पेमाईश कर रही टीम पर भेदभाव करने का आरोप लगाया।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/img-20250713-wa017-2025-07-13-19-24-28.jpg)
इस दौरानां टांडा व्यापार मंडल अध्यक्ष हाजी शकील व्यापार मंडल के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी मुशर्रफ अली, नगर यवा अध्यक्ष सलीम कसगर, अपना दल एस के ज़िला महासचिव मोहम्मद वकील एडवोकेट, टांडा नगर पालिका सभासद एम सगीर, सभासद तसलीम पहलवान, हाजी बहाब, जुल्फेकार अली, भारतीय किसान जन लोक शक्ति के जिलाध्यक्ष आजम आदि लोग मौजूद रहे।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/img-20250713-wa0177-2025-07-13-19-26-54.jpg)