/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/109-2025-09-12-08-07-18.jpeg)
खाद्य पदार्थों की दुकानों पर छापेमारी करती टीम। Photograph: (वाईबीएन नेटवर्क)
रामपुर, वाईबीएन नेटवर्क। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर और आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायत के आधार पर खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट की जांच हेतु सहायक आयुक्त खाद्य/अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
विशेष छापामार अभियान में शाहबाद गेट स्थित दूधिया प्रेमशंकर, बाबूराम, जुल्फकार से दूध का 01-01 नमूना, बसअड्डा स्थित शकाहारी भोजनालय के वारिस पुत्र महमूद अली से पका रंगीन चावल और मेदा का 01-01 नमूना, बिलासपुर स्थित गुप्ता स्वीट्स के अतीन गुप्ता पुत्र जामुना प्रसाद से रंगीन नारियल लड्डू का 01 नमूना, बिलासपुर स्थित राजकुमार गुप्ता पुत्र रामसरन की मिठाई की दुकान से बूंदी का लड्डू का 01 नमूना, बिलासपुर स्थित मुंशीलाल पुत्र विद्याराम की मिठाई की दुकान से बेसन के लड्डू का 01 नमूना, बिलासपुर स्थित मुरारी राठौर की दुकान से बूंदी दाना का 01 नमूना, ग्राम ज्वालापुर, बिलासपुर स्थित वसीम अहमद पुत्र नसीर अहमद की चक्की से मिर्च पाउडर और सरसों का तेल का 01-01 नमूना लिया गया। इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल 11 नमूनें संग्रहीत करके जांच हेतु प्रयोगशाला भेजे गये। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त मिलावट की प्रकृति के अनुरूप नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण मनोज कुमार, राहुल शुक्ला, अशोक कुमार, देवकान्त, धर्मपाल सिंह, शहाबुद्दीन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेंः-
Rampur News: टांडा में 14 विवादित दुकानें ध्वस्त कराईं, आज से गरज सकता है 1500 दुकानों पर बुलडोजर